तैयारी. महाशिवरात्रि को लेकर पहल शुरू
Advertisement
शहर में लगेंगे 200 एलइडी बल्ब
तैयारी. महाशिवरात्रि को लेकर पहल शुरू अरेराज : अनुमंडल कार्यालय में महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर एसडीओ व डीएसपी की अध्यक्षता में शनिवार को न्यास समिति सदस्यों व पदाधिकारियों की बैठक हुई. जलाभिषेक को आनेवाले श्रद्धालुओं को कोई भी कठिनाई नहीं हो इसको लेकर शुद्ध पेयजल, प्रकाश, स्वास्थ्य, साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पर […]
अरेराज : अनुमंडल कार्यालय में महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर एसडीओ व डीएसपी की अध्यक्षता में शनिवार को न्यास समिति सदस्यों व पदाधिकारियों की बैठक हुई. जलाभिषेक को आनेवाले श्रद्धालुओं को कोई भी कठिनाई नहीं हो इसको लेकर शुद्ध पेयजल, प्रकाश, स्वास्थ्य, साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पर चर्चा की गई.
बैठक में एसडीओ विजय कुमार पांडेय व डीएसपी नुरुल हक ने कहा कि महाशिवरात्रि में भूतभावन बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में दो लाख से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं. यह मेला 21-24 फ़रवरी तक चलेगा. नगर पंचायत व मंदिर प्रबंधन मंदिर परिसर से लेकर मुख्य चौक तक 200 एलइडी बल्ब लगाये जायेंगे. कार्यपालक पदाधिकारी को शहर में मीट-मछली की बिक्री पर रोक लगाते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अस्पताल द्वारा तीन एंबुलेंस व सभी प्रकार के दवा के साथ मंदिर परिसर में उपस्थित रहने के साथ पूरे शहर में ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव का निर्देश दिया गया.
सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरा, वाच टावर, मेटल डिटेक्टर गेट के साथ गश्ती गाड़ी व सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल लगाये जायेंगे. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी अमरनाथ गुप्ता, सीओ रघुनाथ तिवारी, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, महंथ रविशंकर गिरी, न्यास मदन मोहन नाथ तिवारी,
विनय विहारी वर्मा, व्यास पांडेय, जयगोविंद यादव, जयप्रकाश पांडेय,बंगाली राम सहित अन्य उपस्थित थे.
महाशिवरात्रि को ले एसडीओ ने की बैठक
21-24 फरवरी तक लगेगा मेला
शहर में मीट-मछली की बिक्री पर लगी रोक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement