19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों में कैशलेस तरीके से चंदा दे रहे भक्त

भागलपुर : महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों में कैशलेस तरीके से भक्त चंदा दे रहे हैं. कोई चेक से चंदा दे रहे हैं, तो कोई स्वैप मशीन की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं सबसे बड़ी बात हैं कि विदेश में काम करने वाले भक्त शिवरात्रि पर डाॅलर में चंदा दे रहे हैं. कैशलेस होने […]

भागलपुर : महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों में कैशलेस तरीके से भक्त चंदा दे रहे हैं. कोई चेक से चंदा दे रहे हैं, तो कोई स्वैप मशीन की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं सबसे बड़ी बात हैं कि विदेश में काम करने वाले भक्त शिवरात्रि पर डाॅलर में चंदा दे रहे हैं.

कैशलेस होने पर गुप्त दान में मुश्किल: भक्तों की मानें, तो नोटबंदी के बाद एटीएम व बैंक में कैश का अभाव हो गया है. ऐसे में मंदिरों में चंदा देने के लिए कैशलेस ही सहारा है. मंदिर के चंदा बॉक्स में चेक डालना सुविधाजनक नहीं है. मंदिर में यदि स्वैप मशीन आ जाये, तो सुविधाजनक होगा. इसमें भी एक दिक्कत है. पहले मंदिर के लिए दान गुप्त तरीके से किया जाता था. अब दान की गोपनीयता बनाना मुश्किल हो गया.
कैशलेस के फायदे भी: शिवशक्ति मंदिर की ओर से शिवरात्रि के दौरान किये गये चंदा में कई स्थानों पर चेक से दान मिला, कहीं डॉलर दिया गया. महंत अरुण बाबा बताते हैं कि कई भक्तों ने कैश का अभाव बताते हुए दान के रूप में चेक दिया. इधर बूढ़ानाथ मंदिर में अब तक चेक से किसी ने दान नहीं दिया है. कोतवाली चौक स्थित कुपेश्वर नाथ मंदिर के महंत विजयानंद शास्त्री ने बताया कि नोटबंदी के बाद कैशलेस ही भक्तों के लिए सही रास्ता है. चेक से दान देना व चंदा देना सुरक्षित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें