7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाघ व शेर के बाड़े के बीच खड़ी की गयी दीवार

सेंट्रल जू अथॉरिटी ने दिया था आदेश जमशेदपुर : टाटा जू में शेर अौर बाघ के बाड़े को सबसे ज्यादा संवेदनशील करार दिया गया है. यही कारण है कि सेंट्रल जू अथॉरिटी के आदेश के आलोक में गुरुवार को शेर अौर बाघ के बाड़े के बीच एक दीवार का निर्माण किया गया है. इस दीवार […]

सेंट्रल जू अथॉरिटी ने दिया था आदेश

जमशेदपुर : टाटा जू में शेर अौर बाघ के बाड़े को सबसे ज्यादा संवेदनशील करार दिया गया है. यही कारण है कि सेंट्रल जू अथॉरिटी के आदेश के आलोक में गुरुवार को शेर अौर बाघ के बाड़े के बीच एक दीवार का निर्माण किया गया है. इस दीवार के करीब 20 फीट ऊंचा बनाया गया है, ताकि मरीन ड्राइव की अोर से कोई व्यक्ति चिड़ियाघर में प्रवेश ना कर सके. कुछ स्थानों पर टीना का भी इस्तेमाल किया गया है. इसे लेकर टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के डायरेक्टर डॉ विपुल चक्रवर्ती ने बताया कि सेंट्रल जू अथॉरिटी की अोर से टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क प्रबंधन को एक गाइड लाइन जारी किया गया था.
इसमें यह निर्देश दिया गया था कि जल्द से जल्द मरीन ड्राइव की अोर से शेर अौर बाघ के बाड़े के बीच की दीवार को ऊंचा कर दिया जाये. इसी आलोक में उक्त दीवार का निर्माण किया गया. उन्होंने बताया कि दो बार बाघ के बाड़े में एक व्यक्ति प्रवेश कर चुका है, इस वजह से मैनेजमेंट के पास पत्र लिखा गया था, जिसके बाद उसे बनाया गया.
मरीन ड्राइव बना साइलेंस जोन. मरीन ड्राइव को साइलेंस जोन बनाया गया है. सेंट्रल जू अथॉरिटी ने टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क को पत्र लिख कर बताया था कि जिस जगह पर चिड़ियाघर अवस्थित है, इसके ठीक बगल से मुख्य सड़क गुजरती है. अगर यहां हॉर्न बजता है, तो चिड़ियाघर के जानवरों को इससे दिक्कत हो सकती है. मुख्य रूप से शेर अौर बाघ को इससे परेशानी हो सकती है, क्योंकि उनका बाड़ा मरीन ड्राइव के ठीक बगल में है. इससे निबटने के लिए टाटा स्टील प्रबंधन ने मरीन ड्राइव में चिड़ियाघर तक के इलाके को साइलेंस जोन घोषित किया है. इसे लेकर जगह-जगह पर निर्देश भी कंपनी प्रबंधन की अोर से लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें