11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं की हो रही अनदेखी

मुहिम. शराबबंदी के अलावे मुख्यमंत्री को नहीं दिख रहा है दूसरा कार्य : चिराग सांसद ने राज्य सरकार और प्रशासन पर साधा निशाना शेखपुरा : जमुई संसदीय क्षेत्र के सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के अंदर केंद्र अथवा सांसद निधियों की योजनाओं के लिए सरकार लगातार उपेक्षा की नीति अपना रही है. यहां […]

मुहिम. शराबबंदी के अलावे मुख्यमंत्री को नहीं दिख रहा है दूसरा कार्य : चिराग

सांसद ने राज्य सरकार और प्रशासन पर साधा निशाना
शेखपुरा : जमुई संसदीय क्षेत्र के सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के अंदर केंद्र अथवा सांसद निधियों की योजनाओं के लिए सरकार लगातार उपेक्षा की नीति अपना रही है. यहां प्रशासनिक अधिकारी से लेकर सरकार योजनाओं की उपेक्षा कर केंद्र सरकार को नीचा दिखाने का लगातार प्रयास कर रही है. लेकिन सरकार के इस दोहरी नीति की मार विकास पर तो पढ़ ही रहा है. इसका खामियाजा सुबे की आम जनता को भुगतना पड़ेगा. सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा सांसद ने कहा कि इन दिनों सीएम नीतीश कुमार को शराबबंदी के अलाबा अब कोई कार्य नहीं बचा है.आये दिन नीतीश कुमार नये -नये कानून बना रहे हैं.
अब सीएम का नया फरमान जारी हुआ है ,जिसमे अब सरकारी सेवकों के शराब के सेवन पर नौकरी से बर्खास्त किया जायेगा. सांसद ने कहा कि शराबबंदी अच्छी बात है पर अब शराबबंदी की जाप छोड़कर सीएम को दूसरे कामों पर ध्यान देना चाहिए. राज्य की कानून व्यवस्था खराब हो गयी है. राजनीति में आने का कारण बिहार का विकास करना बताते हुए सांसद ने कहा कि बिहार को देश का अग्रणी राज्य बनाना उनका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर पूरे बिहार में एनडीए के सांसदों को जिला प्रशासन के अधिकारी नीचा दिखाने में लगे हुए है. हाल यह है कि अनुशंसा के साल भर बाद भी विकास काम को शुरु तक नहीं किया जा रहा है. केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय स्कूल खोले जाने के लिए भेजे गये प्रस्ताव पर जिला प्रशासन जमीन उपलब्ध कराने में आनाकानी कर रहा है. सरकार के इशारे पर एक साजिश के तहत एनडीए सांसदों को जनता में बदनाम करने के लिए सांसद निधि का काम नहीं कराया जा रहा है.इससे पहले सांसद ने एनडीए के नेताओं और कार्यकर्त्ताओं के साथ शुक्रवार की देर शाम को श्यामा सर्किट हाउस में बैठक की. बैठक में सांसद ने केंद्र सरकार के कार्यो को जनता तक पहुंचाने की अपील की. बैठक में लोजपा नेता अशरफ अंसारी, जीवन सिंह, जिलाध्यक्ष शेखर पासवान, चंदन यादव, राजकुमार पासवान, भाजपा के नवल किशोर पासवान रालोसपा के चंद्रभूषण कुशवाहा सहित अन्य लोगों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें