किसी तरह जान बचाकर भागे पुलिसवाले
Advertisement
यूपी की एसटीएफ टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला
किसी तरह जान बचाकर भागे पुलिसवाले बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदांव गांव के महादलित टोला में शनिवार को सादे लिबास में यूपी एसटीएफ की टीम द्वारा छापेमारी करना महंगा पड़ गया. बताया जा रहा है कि यूपी से फरार किसी अपराधी को गिरफ्तार करने एसटीएफ की टीम पहुंची थी. गांव के महादलित बस्ती […]
बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदांव गांव के महादलित टोला में शनिवार को सादे लिबास में यूपी एसटीएफ की टीम द्वारा छापेमारी करना महंगा पड़ गया. बताया जा रहा है कि यूपी से फरार किसी अपराधी को गिरफ्तार करने एसटीएफ की टीम पहुंची थी. गांव के महादलित बस्ती में एसटीएफ की टीम सादे लिबास में पहुंची थी. ऐसे में गांववाले उन्हें पहचान नहीं पाये. पुलिस अधिकारी किसी अपराधी के बारे में बस्ती के लोगों से पूछताछ कर रहे थे, लेकिन कोई भी ग्रामीण कुछ भी बताने को तैयार नहीं था. पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों पर दबाव बनाना शुरू किया. इसी बात पर बस्ती के लोग भड़क गये और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिये.
मामला गंभीर होते देख यूपी से पहुंची पुलिस भाग खड़ी हुई. उनके साथ पहुंचा स्थानीय चौकीदार भी निकल लिया. सूत्रों की मानें, तो इसी अफरातफरी का फायदा उठा वांछित भी भाग निकला. यूपी पुलिस के साथ बक्सर की कोई पुलिस नहीं थी. केवल एक स्थानीय चौकीदार था. चौकीदार ने भी गांववालों को रोकने की बजाय खुद वापस जाने में भलाई समझा. घटना के बाद भी मुफस्सिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया. उन्होंने बताया कि नदांव से सटी महादलित बस्ती महदह पंचायत के अंतर्गत है.
विश्वस्त सूत्रों की मानें, तो यूपी पुलिस के लोग पिछले चार से पांच दिनों तक छानबीन करने के बाद अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंचे थे. बताया जाता है कि वांछित अपराधी यूपी के किसी जेल से फरार है. हालांकि, बक्सर पुलिस उसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे रही है. इस संबंध में बक्सर के एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. स्थानीय लोगों से बातचीत कर मामला सुलझा लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement