हसनपुरा : सिसवन-सीवान मुख्य पथ 89 व हुसैनगंज थाने के रफीपुर मोड़ समीप शनिवार को अपराह्न ढाई बजे बाइकचालक को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंद दिया. इससे बाइक चालक व सवार दोनों बुरी तरह घायल हो गये. जहां इलाज के दौरान बाइक चालक शिक्षक पप्पू प्रसाद (40) की मौत हो गयी. वहीं घायल मृतक के भतीजा पिंटू कुमार (25) का इलाज सदर अस्पताल, सीवान में चल रहा है. मृतक एमएच नगर थाने के अरंडा निवासी बताये जाते हैं.
हुसैनगंज थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने शीघ्र ही मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया. जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. मृतक पप्पू प्रसाद अरंडा स्थित मकतब विद्यालय में शिक्षक थे. घटना के दिन पप्पू प्रसाद सीवान डायट कॉलेज से इंटर की परीक्षा दिला कर अपने भतीजा पिंटू के साथ एक ही बाइक पर घर लौट रहे थे, तभी ट्रैक्टर चालक ने रौंद दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतक के दो पुत्र क्रमश: रवि व सचिन तथा तीन पुत्रियों पूनम कुमारी, गुड़िया कुमारी तथा लक्ष्मी कुमारी है.