लखनऊ : उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान कल है, ऐसे में लखनऊ से एक ऐसी खबर आ रही है, जो मतदान के प्रति संकल्पशक्ति को मजबूत करती है. खबर है कि एक दुल्हन ने कल शादी के बाद अपनी विदाई तब करने करने को कहा है, जब वह मतदान कर ले. मतदान से पहले वह ससुराल जाने को तैयार नहीं है.
दुल्हन मनीषा ने बताया कि चुनाव आयोग के कुछ लोग उसके घर आये थे और उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया, तब उन्होंने ऐसा करने का निश्चय किया. मनीषा ने बताया कि उसके सास-ससुर भी उसके इस निर्णय में शामिल हैं.
Lucknow: Showing a unique determination for voting, a bride has decided to leave for husband's home only after casting her vote on Feb 19. pic.twitter.com/CrMow7EUbg
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 18, 2017
Few EC officials visited us & made us aware. That's why I decided to do this. My in-laws are fully supporting this decision: Manisha, Bride pic.twitter.com/EOOUvwvsBw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 18, 2017
गौरतलब है कि यूपी इलेक्शन के चुनाव में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. पिछले चरण के मतदान में एक दूल्हा-दुल्हन शादी की पोशाक में ही वोटिंग के लिए आये थे. कई वृद्ध लोग भी मतदान का प्रयोग करके लोकतंत्र के इस महापर्व को शानदार बना रहे हैं.