धनबाद : केंद्रीय ऊर्जा एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि देश में उत्पादित कोयला की गुणवत्ता बनाये रखने में सिंफर का महत्वपूर्ण योगदान है. आज देश कोयला के मामले में आत्मनिर्भर हो चुका है. शुक्रवार को नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में सिंफर द्वारा नेक्सजेन पर आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन […]
धनबाद : केंद्रीय ऊर्जा एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि देश में उत्पादित कोयला की गुणवत्ता बनाये रखने में सिंफर का महत्वपूर्ण योगदान है. आज देश कोयला के मामले में आत्मनिर्भर हो चुका है. शुक्रवार को नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में सिंफर द्वारा नेक्सजेन पर आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने उक्त बातें कहीं. मंत्री ने कहा कि सिंफर की तकनीक से कोयले की गुणवत्ता में काफी सुधार आया है.
इसके कारण ग्राहकों को कोयला कंपनियों के प्रति विश्वास बढ़ा है. पावर इंडस्ट्री के लिए भी यह कारगर साबित हो रहा है. कहा कि सिंफर के वैज्ञानिक लगातार सुरक्षित खनन के लिए शोध कर रहे हैं. साथ ही सिंफर के शोध का लाभ पर्यावरण संरक्षण में भी मिल रहा है. कोयला से जुड़े उद्योगों का विकास तेजी से हो रहा है. इसे बनाये रखने की जरूरत है.
हर घर तक बिजली पहुंचाने में करेंगे सहयोग : सिंह
सिंफर के निदेशक डॉ पीके सिंह ने कहा कि देश के हर घर तक बिजली पहुंचाने में सिंफर के वैज्ञानिक पूरा सहयोग करेंगे. कहा इस क्षेत्र में काफी कुछ करने की जरूरत है. इस पर वैज्ञानिकों को मंथन करना होगा. सीएसआइआर के महानिदेशक डॉ गिरीश साहनी ने कहा कि माइनिंग एवं फ्यूल के क्षेत्र में रोज प्रगति हो रही है. सिंफर के मुख्य वैज्ञानिक डॉ वीके सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
मंत्री ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया
समापन समारोह के दौरान कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने सिंफर के कार्यों से खुश हो कर अपना शॉल संस्थान के निदेशक डॉ पीके सिंह को ओढ़ा दिया. कहा असली सम्मान के हकदार सिंफर के वैज्ञानिक हैं.