11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोन दिलाने के नाम पर ठगी, ग्रामीणों ने दबोचा

बहरागोड़ा : घाटशिला प्रखंड की धरमबाल पंचायत के लालडीह निवासी जीतू को शुक्रवार को बहरागोड़ा थाना के कापाड़िया के ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि वह फर्जी संस्था के नाम पर गांव की महिलाओं लोन दिलाने का प्रलोभन देता था. उसने महिलाओं से आठ हजार रुपये की […]

बहरागोड़ा : घाटशिला प्रखंड की धरमबाल पंचायत के लालडीह निवासी जीतू को शुक्रवार को बहरागोड़ा थाना के कापाड़िया के ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि वह फर्जी संस्था के नाम पर गांव की महिलाओं लोन दिलाने का प्रलोभन देता था. उसने महिलाओं से आठ हजार रुपये की ठगी की. इसके पहले भी उसने कई लोगों से पैसा लिया है. ग्रामीणों ने बताया कि वह चार दिनों से गांव में महिलाओं को लोन दिलाने की बात कह रहा था.

ग्रामीणों ने बताया कि वह एक लाख रुपये लोन के लिए 900 रुपये, 50 हजार रुपये के लोन के लिए 700 रुपये और 20 हजार रुपये लोन दिलाने के नाम पर 100 रुपये की ठगी करता था. शुक्रवार की शाम आरोपी गांव पहुंचा. लोन दिलाने की नाम पर पैसे की वसूली की. इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली, तो आरोपी से पूछताछ की. ग्रामीणों ने थाने में लिखित शिकायत की है. आरोपी जीतू लोहार ने बताया कि वह फर्जी संस्था के नाम पर महिलाओं को ठगने का काम कर रहा था.

इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ग्रामीणों से कागजात लेकर फर्जी संस्था के नाम पर पैसे ठगने का काम करता था. उसकी बाइक जब्त की गयी है. उसकी जेब से आठ हजार रुपये जब्त किये गये हैं.
घाटशिला के लालडीह निवासी है आरोपी जितु लोहार
कापाडि़या के ग्रामीणों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले किया
जितु लोहार की बाइक जब्त, आठ हजार रुपये बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें