जामताड़ा : सर्व शिक्षा अभियान सभा कक्ष में शुक्रवार को सीआरपी व डाटा इंट्री ऑपरेटर के साथ शालासिद्धि कार्यशाला का आयोजन किया. शालासिद्धि कार्यशाला की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर ने की. इस दौरान प्रशिक्षक योगेंन्द्र कुमार व प्रमोद तांती द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर डीएसई श्री शंकर ने कहा कि विद्यालय के मूल्यांकन में सीआरपी का बहुत बड़ा योगदान है जो संकुल स्तर पर अपने जिम्मेदारी को निभाते हैं.
प्रशिक्षक योगेन्द्र कुमार द्वारा विद्यालय को प्रभावशाली बनाने के लिए विद्यालय को मानक और मूल्यांकन के सात आयामों पर चर्चा किया गया. साथ ही प्रत्येक विद्यालयों को एकाउंट लागिंग करने को बताया गया. कहा 47 बिन्दुओं पर यूडासय को भरा जायेगा. जिसमें सभी सीआरपी की भुमिका जरुरी है. मौके पर रंजीत कुमार मिश्रा, नूतन झा, विनय भैया, प्रताप गुप्ता, सोमेन घोष, आलोक कुमार सर्खेल, मकसुद अंसारी, बरुण राणा, राजेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.