शिविर लगा कर दी गयी विकास योजनाओं की जानकारी
Advertisement
अपने आपको कभी कमजोर नहीं समझें दिव्यांग : राजीव
शिविर लगा कर दी गयी विकास योजनाओं की जानकारी औरंगाबाद सदर : सरकार द्वारा चलाये जा रहे कई कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए शुक्रवार को श्रम संसाधन विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला नियोजन पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, दिव्यांग संघ के जिलाध्यक्ष संजीव सागर, मीडिया […]
औरंगाबाद सदर : सरकार द्वारा चलाये जा रहे कई कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए शुक्रवार को श्रम संसाधन विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला नियोजन पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, दिव्यांग संघ के जिलाध्यक्ष संजीव सागर, मीडिया सलाहकार विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. शहर के दानी बिगहा स्थित पार्क में आयोजित नियोजन सहायतार्थ व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी शिविर को संबोधित करते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग अपने-आप को कभी कमजोर महसूस न करें.
सरकार द्वारा विभिन्न तरह के योजनाएं चलायी जा रही हैं. इनका लाभ लेने की जरूरत है. कौशल विकास योजना के तहत भी प्रशिक्षण देकर दिव्यांगों को रोजगार से जोड़ा जायेगा. राजीव रंजन ने कहा कि कंप्यूटर कोर्स, हिंदी, अंगरेजी की पढ़ाई के अलावे अन्य कई तरह का प्रशिक्षण दिये जाने हैं. ताकि, प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रतियोगी परीक्षा में भी शामिल हो सकें. इस प्रशिक्षण शिविर में अन्य कई अधिकारियों ने कहा कि दिव्यांगों को किसी तरह का लाभ नहीं मिलने से अपने आप को पिछड़ा हुआ महसूस करते हैं. लेकिन, सरकार इस पर पुरजोर ध्यान दे रही है. शिविर में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन योजना, बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना, विकलांग छात्रवृति योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस मौके पर रामानुज सिंह, राकेश सिंह, सुरेंद्र कुमार, विजय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement