13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक-इंटर की परीक्षा आज से

रांची: मैट्रिक-इंटर की परीक्षा शनिवार से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. सभी जिलों को परीक्षा सामग्री भेज दी गयी है. सभी परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. परीक्षा को लेकर सभी उपायुक्तों को भी पत्र भेजा गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय रांची तथा […]

रांची: मैट्रिक-इंटर की परीक्षा शनिवार से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. सभी जिलों को परीक्षा सामग्री भेज दी गयी है. सभी परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. परीक्षा को लेकर सभी उपायुक्तों को भी पत्र भेजा गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय रांची तथा शाखा कार्यालय दुमका व पलामू में परीक्षा को लेकर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. मैट्रिक-इंटर की परीक्षा को लेकर राज्य भर में 1,385 परीक्षा केंद्र बनाये गये है.

इन केंद्रों पर 7,92,855 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. मैट्रिक की परीक्षा में 4,66,746 परीक्षार्थी शामिल होंगे. मैट्रिक की परीक्षा को लेकर 941 केंद्र बनाये गये हैं. इंटर तीनों संकाय (कला, वाणिज्य व विज्ञान) मिला कर परीक्षा में 3,26,109 परीक्षार्थी शामिल होंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा राज्य भर में पर्यवेक्षक तैनात किये जायेंगे. पर्यवेक्षक परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे. प्रतिदिन जिले की रिपोर्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल को देंगे. राज्य में मैट्रिक में सबसे अधिक परीक्षार्थी पलामू में तथा इंटर में सबसे अधिक परीक्षार्थी रांची जिला में है. इस वर्ष से मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में केंद्र पर वीक्षकों के भी मोबाइल फोन के प्रयोग पर रोक लगा दी गयी है.

जैक में बना नियंत्रण कक्ष
परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय रांची, दुमका व मेदिनीनगर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. परीक्षा संबंधी किसी तरह की जानकारी के लिए अध्यक्ष कोषांग दूरभाष संख्या 0651-2261999, सचिव कोषांग 0651-2261183 परीक्षा नियंत्रण कक्ष टॉल फ्री नंबर18003456523 तथा 0651-6453346 व 0651-6453348 पर संपर्क किया जा सकता है. दुमका कार्यालय में दूरभाष संख्या 06434-236134 व प्रभारी पदाधिकारी 8969269055 व 8409367555 तथा मेदिनीनगर कार्यालय में प्रभारी पदाधिकारी 9431169975 व सहायक सूचना पदाधिकारी 9905810958 पर संपर्क किया जा सकता है़
केंद्राधीक्षक व वीक्षक पर होगी कार्रवाई
परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र पर कदाचार का मामला सामने आने पर संबंधित केंद्र के केंद्राधीक्षक व वीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सभी केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि सभी परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश से पूर्व मुख्य द्वारा पर चेक करने के बाद भी अंदर प्रवेश करने दिया जाये. अगर किसी केंद्र से कदाचार का मामला सामने आता है, तो केंद्राधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार से भी अनुशंसा की जायेगी.
मैट्रिक-इंटर परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. अभिभावक व परीक्षार्थियों से अपील है कि सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजन में सहयोग करें. विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. केंद्राधीक्षक व वीक्षक परीक्षा को लेकर दिये गये निर्देशों का पालन करें. कदाचार का मामला सामने आने पर संबंधित केंद्र के केंद्राधीक्षक व वीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डॉ अरविंद सिंह, जैक अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें