22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षों से खुली थी स्कूल के शौचालय की टंकी, गिर कर छात्रा की हुई मौत

दर्दनाक. जहानाबाद के लोदीपुर प्राथमिक स्कूल की घटना जहानाबाद नगर : सदर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, लोदीपुर में शुक्रवार को शौचालय की टंकी में गिरने से पहली कक्षा की छात्रा की मौत हो गयी. भवानीचक निवासी महेंद्र सिंह की पांच वर्षीया पुत्री गुंजन कुमारी स्कूल में पढ़ने गयी थी. वहां पर शौचालय की टंकी […]

दर्दनाक. जहानाबाद के लोदीपुर प्राथमिक स्कूल की घटना

जहानाबाद नगर : सदर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, लोदीपुर में शुक्रवार को शौचालय की टंकी में गिरने से पहली कक्षा की छात्रा की मौत हो गयी. भवानीचक निवासी महेंद्र सिंह की पांच वर्षीया पुत्री गुंजन कुमारी स्कूल में पढ़ने गयी थी. वहां पर शौचालय की टंकी खुली होने के कारण वह उसमें गिर गयी. गुंजन लोदीपुर स्थित अपने नाना शत्रुघ्न सिंह के घर रह कर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती थी. वह प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी विद्यालय गयी थी. दिन के करीब
वर्षों से खुली…
शौचालय की टंकी में गिर गयी. इसकी जानकारी किसी को भी नहीं हुई. उसे गायब देख कर कक्षा की अन्य छात्राओं ने उसकी खोजबीन शुरू की. जब वह नहीं मिली, तो छात्राओं ने इसके बारे में शिक्षक को बताया. इसके बाद शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने उसकी खोजबीन शुरू की, तो पता चला कि वह शौचालय की टंकी में गिरी है. घटना की जानकारी होते ही उसके परिजन भी विद्यालय पहुंचे और छात्रा को टंकी से बाहर निकाला गया. लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पहले दो बार हो चुकी थी ऐसी घटना, फिर भी नहीं चेते
मालूम हो कि प्राथमिक विद्यालय, लोदीपुर में करीब आठ वर्ष पूर्व शौचालय की टंकी का निर्माण हुआ था. टंकी को ढकने के लिए स्लैब का भी निर्माण कराया गया था, लेकिन अज्ञात लोगों ने उसे चुरा लिया. तब से शौचालय की टंकी खुली पड़ी हुई है. इस विद्यालय में पहले भी दो बार टंकी में गिरने की घटना हो चुकी है, लेकिन किसी की जान नहीं गयी थी. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने बताया कि ढक्कन चोरी हो जाने के कारण शौचालय की टंकी खुली पड़ी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें