11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 को बैंकों में हड़ताल बंद रहेंगी सभी शाखाएं

पटना: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के 10 लाख कर्मचारी व अधिकारी 28 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल को नौ बैंक संगठनों ने समर्थन दिया है. इनमें एआइबीइए, एआइबीओसी, एनसीबीइ, एआइबीओए, बीइएफआइ, आइएनबीओसी, एनओबीओ शामिल हैं. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस बिहार के संयोजक और बीपीबीआइ के […]

पटना: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के 10 लाख कर्मचारी व अधिकारी 28 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल को नौ बैंक संगठनों ने समर्थन दिया है. इनमें एआइबीइए, एआइबीओसी, एनसीबीइ, एआइबीओए, बीइएफआइ, आइएनबीओसी, एनओबीओ शामिल हैं. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस बिहार के संयोजक और बीपीबीआइ के महासचिव पीडी सिंह ने कहा कि 28 फरवरी को सभी बैंक शाखाएं और एटीएम में पूरी तरह बंद रहेंगी.
प्रस्तावित हड़ताल को लेकर आज यूनियंस की आेर से डाकबंगला चौराहा के पास बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में स्टेट बैंक में एसोसिएट बैंकों के विलय का विरोध किया और नारेबाजी की.
हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान : ऑल इंडिया बैंक आॅफिसर्स कंफेडरेशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुनील कुमार, अॉल इंडिया बैंक आॅफिसर्स एसाेसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. कुमार अरविंद व बिहार प्रोविसिंयल बैंक इम्प्लाइज यूनियन के सचिव संजय तिवारी ने आयोजित बैंक हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान बैंक कर्मचारियों से किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें