14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब्जा हटाने गयी पुलिस पर छोड़ा पालतू कुत्ता, डर कर लौट गया था अमला

पटना : कुत्ते की वफादारी के तमाम किस्से मिलेंगे, 80 से 90 की दशक में बननेवाली अभिनेता अमिताभ और मिथुन चक्रवर्ती की कई फिल्मों में भी पालतू कुत्तों की दिलचस्प भूमिका नजर आयी थी, जो आज भी लोगों के जेहन में है. कुत्ता अगर मालिक के इशारे पर भौंकने और दौड़ने लगे, तो माहौल डरवाना […]

पटना : कुत्ते की वफादारी के तमाम किस्से मिलेंगे, 80 से 90 की दशक में बननेवाली अभिनेता अमिताभ और मिथुन चक्रवर्ती की कई फिल्मों में भी पालतू कुत्तों की दिलचस्प भूमिका नजर आयी थी, जो आज भी लोगों के जेहन में है. कुत्ता अगर मालिक के इशारे पर भौंकने और दौड़ने लगे, तो माहौल डरवाना हो जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ शास्त्रीनगर के पुनाइचक में. सरकारी मकान में कब्जा करके बैठे राकेश सिंह ने भी कुत्ते का गलत इस्तेमाल किया और कुत्ते के दम पर मकान पर कब्जा बनाये रखा.
पहली बार कुत्ते के सामने बैकफुट पर आयी पुलिस ने इस बार पूरी तैयारी की थी. भारी पुलिस बल के साथ कुत्ते को काबू में करने की व्यवस्था भी साथ ले गये व इस बार कुत्ता और उसके मालिक दोनों दबोच लिया गया. दरअसल, पुनाइचक में मौजूद सरकारी भवन यू-2 पर राकेश सिंह का कब्जा काफी दिनों से था. भवन निर्माण विभाग की तरफ से मामले में केस भी दर्ज हुआ था. मकान खाली करने के लिए जब भी शास्त्रीनगर पुलिस ने राकेश से बात की, तो वह अपने को एक राजनीतिक दल का नेता बताते हुए धमकाता रहा. जब भी पुलिस उसके मकान पर जाती, तो वह हंगामा, हाथापाई कर लेता था. जब पुलिस का शिकंजा कसने लगा, तो राकेश ने नया हथकंडा अपनाया. वर्ष, 2016 में मकान खाली कराने पहुंची पुलिस टीम को उल्टे केस में फंसाने की धमकी देता रहा. जब इससे भी बात नहीं बनी, तो एक दिन पुलिस टीम पर अपना पालतु कुत्ता छोड़ दिया. उसने कुत्ते को ललकारा तो वह पुलिस पर झपटने लगा. किसी तरह से पुलिस वहां से निकली.
इस बार थी पूरी तैयारी
शास्त्रीनगर थाने ने जब इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी, तो मामले को गंभीरता से लिया गया. इसके बाद भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में महिला व पुलिस की तैनाती की गयी. साथ में कुत्ते को पकड़ने के लिए चेन और अन्य सामान भी पुलिस लेकर गयी. 15 फरवरी को पुलिस टीम जब मकान खाली कराने पहुंची, तो फिर से राकेश ने अपना कुत्ता छोड़ दिया. लेकिन इस बार किसी तरह से कुत्ते को काबू कर लिया गया. इसके बाद वीडियो रिकॉर्डिंग करा कर मकान को खाली कराया जाने लगा. राकेश ने फिर से हाथापाई की, लेकिन पुलिस बल ने उसे गिरफ्तार किया और मकान खाली कराया. इस मामले में भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रजनीश के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें