नयी दिल्ली : डाकखानों के जरिए पासपोर्ट संबंधी सेवाओं को देने वाली योजना का प्रथम चरण 31 मार्च से पहले ही शुरु हो जाएगा. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कई ट्वीट करके यह जानकारी दी. सुषमा ने ट्वीट किया,‘‘पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र को कोटा, जैसलमेर, बीकानेर, झुंझुनू और झालवाड जैसे विभिन्न स्थानों में शुरू किया जाएगा.
In Rajasthan we will have Post Office Passport Sewa Kendras in Kota, Jaisalmer, Bikaner, Jhunjhunun and Jhalawar. @inanisatish
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 16, 2017