14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल ने पार्टी नेताअों का उपवास तुड़वाया, कहा झारखंडियों का हक लूट रही है सरकार

बेड़ो/लापुंग: रघुवर सरकार की स्थानीय नीति व सीएनटी-एसपीटी एक्ट के विरोध सहित 59 मुद्दों को लेकर झारखंड विकास मोरचा का लापुंग प्रखंड मुख्यालय में आयोजित दो दिवसीय उपवास सह महाधरना गुरुवार को संपन्न हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उपवास पर बैठे मोरचा के केंद्रीय नेता बंधु तिर्की सहित अन्य नेताओं को जूस पिलाकर उपवास […]

बेड़ो/लापुंग: रघुवर सरकार की स्थानीय नीति व सीएनटी-एसपीटी एक्ट के विरोध सहित 59 मुद्दों को लेकर झारखंड विकास मोरचा का लापुंग प्रखंड मुख्यालय में आयोजित दो दिवसीय उपवास सह महाधरना गुरुवार को संपन्न हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उपवास पर बैठे मोरचा के केंद्रीय नेता बंधु तिर्की सहित अन्य नेताओं को जूस पिलाकर उपवास तुड़वाया.

धरना की अध्यक्षता जिला ग्रामीण अध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाइक ने की. इससे पूर्व धरना को संबोधित करते हुए बाबूलाल ने कहा कि रघुवर सरकार गलत स्थानीय नीति बनाकर झारखंडियों को ठगने व बाहरी को नौकरी देने का काम कर रही है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर झारखंडियों को उनकी जमीन से बेदखल कर झारखंड से भगाने व बाहरी पूंजीपतियों को बसाने का काम किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि एचइसी, टाटा स्टील व बोकारो कारखाना खोलने के लिए कोयला, सोना, बॉक्साइट व तांबा खदान के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया. आज वहां के जमीन मालिक दर-दर भटक रहे हैं व इन जगहों पर बाहरी नौकरी कर रहे हैं.

अाजादी के बाद अब तक झारखंड में 37 लाख लोगों को उजाड़ा गया है. इनमें अधिकांशत: आज लापता हैं. बाबूलाल ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. भाजपा सरकार झारखंडियों का हक व अधिकार लूटने का काम कर रही है. कार्यक्रम को केंद्रीय उपाध्यक्ष सबा अहमद, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, केंद्रीय महासचिव खालिद खलील, राजीव रंजन मिश्रा, संपत्ति देवी, सुनीता सिंह ने भी संबोधित किया. संचालन मजकुर सिद्दीकी ने किया. मौके पर लाल सूरज नाथ शाहदेव, दीपू सिन्हा, नवल सिंह, लक्ष्मीनाथ साहू उर्फ जाबड़ी, सुदामा महली, मो शमशाद, परवेज आलम, प्रखंड अध्यक्ष जयंत बारला सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें