धरना की अध्यक्षता जिला ग्रामीण अध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाइक ने की. इससे पूर्व धरना को संबोधित करते हुए बाबूलाल ने कहा कि रघुवर सरकार गलत स्थानीय नीति बनाकर झारखंडियों को ठगने व बाहरी को नौकरी देने का काम कर रही है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर झारखंडियों को उनकी जमीन से बेदखल कर झारखंड से भगाने व बाहरी पूंजीपतियों को बसाने का काम किया जा रहा है.
अाजादी के बाद अब तक झारखंड में 37 लाख लोगों को उजाड़ा गया है. इनमें अधिकांशत: आज लापता हैं. बाबूलाल ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. भाजपा सरकार झारखंडियों का हक व अधिकार लूटने का काम कर रही है. कार्यक्रम को केंद्रीय उपाध्यक्ष सबा अहमद, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, केंद्रीय महासचिव खालिद खलील, राजीव रंजन मिश्रा, संपत्ति देवी, सुनीता सिंह ने भी संबोधित किया. संचालन मजकुर सिद्दीकी ने किया. मौके पर लाल सूरज नाथ शाहदेव, दीपू सिन्हा, नवल सिंह, लक्ष्मीनाथ साहू उर्फ जाबड़ी, सुदामा महली, मो शमशाद, परवेज आलम, प्रखंड अध्यक्ष जयंत बारला सहित कई लोग उपस्थित थे.