यह जानकारी देते हुए रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड की कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन इस्ट की रीजनल हेड प्रीति सेन ने बताया कि जियो द्वारा अपने विशेषज्ञों को फोर जी वाइ-फाइ सर्विस के लिए प्रतिनियुक्त किया.
जिन्होंने वहां वाइ-फाइ का सेटअप लगाया. पूरे समिट के दौरान जियो द्वारा अबाधित रूप से वाइ-फाइ की सेवा दी जा रही है. जियो द्वारा एक्जीबिशन में स्टॉल भी लगाया गया है, जिसमें जियोफाइ, जियो मनी, लाइफ मोबाइल और जियो की यूनिक इ केवाइसी की जानकारी दी जा रही है.