7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवनहीन 113 विद्यालयों का अस्तित्व खत्म, शिफ्टिंग विद्यालयों में विलय

मुंगेर : जी हां! आप को यह जान कर थोड़ी हैरानी जरूर होगी, किंतु यह बात सौ फीसदी सत्य है कि आगामी एक अप्रैल से जिले के कुल 113 भवनहीन विद्यालयों का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा़ ऐसे विद्यालयों का संबंधित शिफ्टिंग विद्यालयों में ही विलय हो जायेगा़ इसके लिए बिहार सरकार ने मुहर लगा दी […]

मुंगेर : जी हां! आप को यह जान कर थोड़ी हैरानी जरूर होगी, किंतु यह बात सौ फीसदी सत्य है कि आगामी एक अप्रैल से जिले के कुल 113 भवनहीन विद्यालयों का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा़ ऐसे विद्यालयों का संबंधित शिफ्टिंग विद्यालयों में ही विलय हो जायेगा़ इसके लिए बिहार सरकार ने मुहर लगा दी है़ जिले में अब न तो कोई भवनहीन विद्यालय का संचालन होगा और न ही किसी विद्यालय का संचालन शिफ्ट में होगा़

संबद्ध विद्यालयों में छात्रों का होगा नामांकन
सरकार ने यह निर्णय लिया है कि राज्य भर के 1773 भूमिहीन एवं भवनहीन विद्यालय जो वर्तमान में सम्बद्ध होकर किसी अन्य प्राथमिक व मध्य विद्यालय में संचालित होता है उसका विलय शिफ्टिंग विद्यालय में कर दिया जाये. मुंगेर जिले में भी ऐसे 113 विद्यालय हैं, जिसके संविलियन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. संविलियन होने वाले नये प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित बच्चों का नामांकन सम्बद्ध होने वाले प्राथमिक व मध्य विद्यालय में अनिवार्य रूप से कराया जायेगा़ साथ ही ऐसे विद्यालय शिक्षा समिति को विघटित करते हुए सम्बद्ध होने वाले प्राथिमिक व मध्य विद्यालय के विद्यालय शिक्षा समिति को सम्पूर्ण संचालन की जिम्मेवारी होगी़
शिफ्टिंग विद्यालय की एक झलक
मुंगेर नगर निगम क्षेत्र स्थित आदर्श मध्य विद्यालय बेकापुर के भवन में ही आदर्श प्राथमिक विद्यालय बेकापुर का भी संचालन किया जा रहा है़ जहां मध्य विद्यालय का संचालन सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाता है़ वहीं प्राथमिक विद्यालय का संचालन दोपहर 12:10 बजे से शाम 5:10 बजे तक किया जाता है़ किंतु अप्रैल से यह स्थिति बदल जायेगी तथा दोनों विद्यालय एक होकर सिर्फ आदर्श मध्य विद्यालय बेकापुर रह जायेगा़
113 विद्यालयों का होगा विलय
प्रखंड विद्यालयों की संख्या
मुंगेर सदर 30
जमालपुर 42
बरियारपुर 11
धरहरा 8
तारापुर 7
असरगंज 9
संग्रामपुर 5
टेटियाबंबर 2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें