बच्चे का शव मिलने पर फूटा गुस्सा
Advertisement
मधुबनी के लखनौर थाने पर रोड़ेबाजी
बच्चे का शव मिलने पर फूटा गुस्सा आक्रोिशत लोगों को समझाते पुिलस अिधकारी व इनसेट में थाने में तोड़फोड़ के बाद िबखरा सामान. झंझारपुर/लखनौर (मधुबनी) : आरएस ओपी के कटमाखोइर से तीन दिन पूर्व लापता पांच वर्षीय बच्चे का शव मिलने से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने […]
आक्रोिशत लोगों को समझाते पुिलस अिधकारी व इनसेट में थाने में तोड़फोड़ के बाद िबखरा सामान.
झंझारपुर/लखनौर (मधुबनी) : आरएस ओपी के कटमाखोइर से तीन दिन पूर्व लापता पांच वर्षीय बच्चे का शव मिलने से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने लखनौर थाने पर धावा बोल दिया व जम कर रोड़ेबाजी की.सड़क जाम कर रहे लोगों ने पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगा कर थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मियों को बुरी तरह पीटा. थाने में रखी आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें व अन्य सामान को तोड़ दिये. लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिसकर्मी थाना छोड़ कर भाग गये. घटना की जानकारी मिलने पर अनुमंडल के सभी थानाें की पुलिस, डीएसपी व एसडीओ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करने की कोशिश की.
तीन दिन पहले गायब हुआ था बच्चा. जानकारी के अनुसार मंगलवार को कटमाखोइर निवासी शंकर प्रसाद के पांच वर्षीय पुत्र बाल कृष्ण घर से खेलने के दौरान अचानक गायब हो गया था. इसको लेकर थाने में प्राथमिकी भी परिजनों ने दर्ज करायी थी. बुधवार को पुलिस ने मोटरबोट और गोताखोर की मदद से घर की बगल में स्थित पोखर में तलाशी अभियान चलाया था. गायब बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला. गुरुवार को शौच के लिये निकले लोगों ने तालाब में बच्चे के शव को तैरते देखा. इससे लोग आक्रोशित हो गये. लाश को लेकर रुपौली पहुंचे. वहां पर सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसी बीच लखनौर के थानाध्यक्ष
मधुबनी के लखनौर
शिव कुमार प्रसाद तीन – चार पुलिस जवानों के साथ पहुंचे. उन्हें देख भीड़ ने उन्हें घेर लिया.
थानाध्यक्ष के आवास पर भी हंगामा. आक्रोशित लोगो ने थानाप्रभारी के आवास पर भी धावा बोला और वहां भी तोड़फोड़ की. घटना के करीब दो घंटे के बाद झंझारपुर के एसडीओ जगदीश कुमार व एएसपी निधि रानी, अनुमंडल के कई थानों के पुलिस अधिकारी सशस्त्र जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद अधिकारियों ने लोगों को शांत करने की कोशिश की.
थाना परिसर में रखी आधा दर्जन बाइकों को किया क्षतिग्रस्त
थानाध्यक्ष के आवास पर भी किया हंगामा
पुलिस पर लगाया बदसलूकी का आरोप
बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर ग्रामीण व पुलिस के बीच कहासुनी होने लगी. इस पर किसी पुलिसकर्मी ने भीड़ को लाठी दिखायी. लोगों ने बताया कि इसी बात से लोग आक्रोशित हो उठे. थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मियों की जम कर पिटाई भी कर दी. किसी तरह भीड़ से जान बचा कर थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी भागे. लोगों ने पुलिसकर्मियों को दूर तक खदेड़ा. इसके बाद आक्रोशित लोगों का हुजूम लखनौर थाना पहुंचा. थाने पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. थाने में बचे जवान भी लोगों के आक्रोश को देख भाग गये. लोगों ने थाने के टेबुल, कुरसी व अन्य सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement