तीसरे दिन परीक्षा में 18 नकलची गिरफ्तार
Advertisement
गड़ब़ड़ी की शिकायत लोक शिकायत निवारण कानून में की गयी
तीसरे दिन परीक्षा में 18 नकलची गिरफ्तार स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा को ले जिला प्रशासन दृढ़संकल्पित बिहारशरीफ : जिले में चल रहे इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन विभिन्न परीक्षा केंद्रों से कदाचार के मामले में कुल 18 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है. इस प्रकार परीक्षा से निष्कासित होने वाले परीक्षार्थियों की […]
स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा को ले जिला प्रशासन दृढ़संकल्पित
बिहारशरीफ : जिले में चल रहे इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन विभिन्न परीक्षा केंद्रों से कदाचार के मामले में कुल 18 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है. इस प्रकार परीक्षा से निष्कासित होने वाले परीक्षार्थियों की कुल संख्या अब तक 35 पहुंच गई. सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी तलाशी तथा निगरानी के बावजूद परीक्षार्थी गड़बड़ी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. गुरुवार को प्रथम पाली की परीक्षा में सर्वाधिक छह परीक्षार्थी सोगरा कॉलेज गगनदीवान परीक्षा केंद्र से कदाचार के मामले में पकड़े गये हैं. इसी प्रकार अल्लामा इकबाल कॉलेज खंदकपर तथा एसयू कॉलेज हिलसा परीक्षा केंद्र से तीन-तीन परीक्षार्थियों को कदाचार के मामले में निष्कासित किया गया है.
आरपीएस स्कूल मकनपुर परीक्षा केंद्र से दो जबकि नेशनल हाईस्कूल शेखाना,
आरबी स्कूल हिलसा तथा मिडिल स्कूल राजगीर से एक-एक परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़े गये हैं. जिला पदाधिकारी डा. त्याग राजन एसएम, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, सदर एसडीओ सुधीर कुमार सहित राजगीर व हिलसा के एसडीओ द्वारा भी लगातार विभिन्न परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है. जिला पदाधिकारी द्वारा परीक्षा से जुड़े तमाम अधिकारियों, केंद्राधीक्षकों, वीक्षकों आदि को कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा संचालन में पूरी सख्ती बरती जाये. गड़गड़ी करने वाले परीक्षार्थियों तथा वीक्षकों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. परीक्षार्थियों तथा अभिभावकों से उन्होंने शांतिपूर्ण व कदाचाररहित परीक्षा आयोजन में सयोग की अपील की है. गुरुवार को परीक्षा के तीसरे दिन भी कड़ी संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. प्रथम पाली में फिजिक्श की परीक्षा से तो लगभग चार सौ परीक्षार्थी गायब रहे. सर्वाधिक 37 परीक्षार्थी एसयू कॉलेज हिलसा से अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार आरपीएस स्कूल कचहरी रोड से 29 तथा आरबी स्कूल हिलसा से 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. आरपीएस स्कूल मकनपुर परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान जयप्रकाश कुमार नामक विद्यार्थी की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. वह परीक्षा के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ा. परीक्षार्थी को तत्काल वीक्षकों व अधिकारियों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सा के उपरांत उसकी तबीयत में सुधार हुई. परीक्षार्थी इस्लामपुर प्रखंड के मलिक सराय गांव निवासी उमेश चौहान का पुत्र बताया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement