जिले में अब तक 143 जगहों पर लगी स्वैप मशीन
Advertisement
कैसे कैशलेस हो बाजार, नहीं मिल रही स्वैप मशीन
जिले में अब तक 143 जगहों पर लगी स्वैप मशीन अभी 243 स्वैप मशीन हैं डिमांड में बक्सर : सरकार डिजिटल इंडिया के तहत देश की अर्थव्यवस्था को कैशलेस करने के लिए प्रयास कर रही है. पर नोटबंदी के सौ दिन बाद भी जिले के व्यापारियों के लिए स्वैप मशीन लगाना सपना बना हुआ है. […]
अभी 243 स्वैप मशीन हैं डिमांड में
बक्सर : सरकार डिजिटल इंडिया के तहत देश की अर्थव्यवस्था को कैशलेस करने के लिए प्रयास कर रही है. पर नोटबंदी के सौ दिन बाद भी जिले के व्यापारियों के लिए स्वैप मशीन लगाना सपना बना हुआ है. ऐसे में बक्सर जिला कब तक कैशलेस होगा यह कहना मुश्किल है. विभागीय आकड़ों के अनुसार नोटबंदी के बाद सबसे ज्यादा एचडीएफसी और आइसीआइ बैंक ने स्वैप मशीन लगायी है. इनके बाद आइडीबीआइ और एसबीआइ बैंक हैं. बैंक ऑफ इंडिया, सिडिंकेट, देना और पीएनबी बैंकों ने भी अपने यहां से स्वैप मशीन आपूर्ति की हैं. इन सभी बैंकों ने अब तक 143 स्वैप मशीन की डिलिवरी की है, लेकिन फिर भी सरकारी और गैर सरकारी बैंकों में अभी काफी संख्या में स्वैप मशीन के लिए आवेदन आये हैं. बैंकों में स्वैप मशीन के लिए 243 आवेदन पेंडिंग हैं.
ये आवेदन दो माह से अधिक समय से आये हैं, पर आवेदकों को अब तक स्वैप मशीन नहीं मिल पायी है. इसकी शिकायत कई बार व्यवसायियों ने बैंक अधिकारियों से की है. फिर भी कुछ नहीं हो पाया. ऐसी परिस्थिति में व्यवसायियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
अभी कोई उम्मीद नहीं : कई बैंकों ने अभी तक एक भी स्वैप मशीन नहीं दी है. अभी कब तक आवेदकों को स्वैप मशीन मिलेगी इसकी जानकारी भी बैंक से ठीक-ठीक नहीं मिल पा रही है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा.
देश भर में केवल दो कंपनियां बनाती हैं स्वैप मशीन : देश भर में फिलहाल दो कंपनियां ही स्वैप मशीन बनाती हैं. नोटबंदी के बाद देश भर में स्वैप मशीन की डिमांड बढ़ गयी है. ऐसे में मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं होने से सभी जगहों पर स्वैप मशीन समय से नहीं पहुंच पा रही है.
आपूर्ति कम होने के कारण समस्या
स्वैप मशीन मांग के अनुरूप नहीं मिल पा रही है. ऐसे में परेशानी है. जिले में स्वैप मशीन आते ही आवेदनकर्ताओं को इसकी आपूर्ति की जायेगी. इसे बनानेवाली कंपनी कम है, जिसके कारण ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है.
जे.चक्रवर्ती, एलडीएम, बक्सर
मशीन से संबंधित आंकड़ा
बैंक आपूर्ति पेंडिंग
एसबीआइ 08 32
बैंक ऑफ इंडिया 01 56
केनरा बैंक 00 00
इंडियन बैंक 00 06
यूबीआइ 00 08
सीबीआइ 00 04
इलाहाबाद 00 50
यूको 00 12
यूनियन 00 03
आइओबी 00 03
ओबीसी 00 02
मशीन से संबंधित आंकड़ा
बैंक आपूर्ति पेंडिंग
सीबीबीजे 00 09
सिडिंकेट 01 00
आइसीआइसीआइ 00 03
एक्सिस 34 00
एचडीएफसी 35 07
आइडीबीआइ 10 03
विजया 00 00
देना 03 07
पीएनबी 09 28
नोट : केनरा बैंक से आकड़ा अप्राप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement