17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानायक अमिताभ बच्‍चन के इंडस्‍ट्री में 48 साल पूरे, ट्वीट की ये खूबसूरत तसवीरें…

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन ने भारतीय फिल्म उद्योग में अपने 48 वर्षों के शानदार सफर को पूरा कर लिया है और इस अवसर पर बिग बी ने अतीत के साये में झांकती कुछ यादगार लम्हों को समेटती कुछ पुरानी तस्वीरों की एक श्रृंखला को साझा किया. 74 वर्षीय इस दिग्गज अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर […]

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन ने भारतीय फिल्म उद्योग में अपने 48 वर्षों के शानदार सफर को पूरा कर लिया है और इस अवसर पर बिग बी ने अतीत के साये में झांकती कुछ यादगार लम्हों को समेटती कुछ पुरानी तस्वीरों की एक श्रृंखला को साझा किया.

74 वर्षीय इस दिग्गज अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर अपनी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ की शूटिंग के दौरान सेट पर खींची गई कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया.

बच्चन ने इस पोस्ट में लिखा, ‘15 फरवरी की तिथि एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटना से जुडी हुई है…साल 1969 में इसी तारीख को….जी हां वह साल 1969 ही था… इसी दिन मेरी पहली फिल्म ‘सात हिन्दुस्तान’ के लिए मुझे साइन किया गया और मैं अधिकारिक तौर पर फिल्म इंडस्टरी का नया सदस्य बना.’

इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म के प्रीमियर की दौरान वाली कुछ तस्वीरों को भी साझा किया जिसमें में वे एक फारसी जैकेट पहने हुए थे जिसे उनके दोस्त ईरान से लाए हुए थे.

उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, ‘इस फिल्म के प्रीमियर पर तत्कालीन सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमान गुजराल जो बाद में प्रधानमंत्री बने, अब्बास साहब के साथ फारसी पोशाक में सचमुच अच्छा लगा’.

उन्‍होंने आगे कहा, ‘मैं जैसलमेर में सुनील दत्त और वहीदा रहमान के साथ ‘रेशमा और शेरा’ के लिए शूटिंग कर रहा था और इस समारोह के लिए मैं उस वक्त आया हुआ था….इस फारसी जैकेट को मैंने अपने एक दोस्त से उधार लिया था. जो उसी वक्त ईरान से लौटा था.’

बच्चन ने अपनी फिल्म ‘बंधे हाथ’ के 44 साल, ‘अग्निपथ’ के 27 साल और ‘एकलव्य’ के 10 साल पूरा होने का भी जश्न मनाया. ये तीनों ही फिल्में 16 फरवरी को रिलीज हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें