22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश के ”दाउद” को एसटीएफ ने फिर किया गिरफ्तार

कोलकाता:जेल में बैठकर अपराधिक क्रियाकलाप चलाने व विरोध करने पर पत्नी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बांग्लादेश में दाउद के नाम से प्रसिद्ध सुब्रतो बाइन को कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने फिर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश […]

कोलकाता:जेल में बैठकर अपराधिक क्रियाकलाप चलाने व विरोध करने पर पत्नी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बांग्लादेश में दाउद के नाम से प्रसिद्ध सुब्रतो बाइन को कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने फिर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर उसे चार दिनों के लिए एसटीएफ हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक हाल ही में एसटीएफ अधिकारियों के पास सुब्रतो की पत्नी हामिदा बीबी ने पति द्वारा उसे जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी थी. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक सुब्रतो बाइन को वर्ष 2004 में पहली बार अपराधिक साजिश रचने के आरोप में बांग्लादेश में गिरफ्तार किया गया था.

कुछ वर्ष बाद उसे स्थानीय अदालत से जमानत मिल गयी थी. वहां से वह भागकर कोलकाता आ गया था. इसके बाद सुब्रत को 2008 में एक अपराधिक मामले में कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया. यहां भी उसे जमानत मिल गयी. जमानत मिलने के बाद ही वह यहां से भागकर नेपाल चला गया. जानकारी पाकर नेपाल पुलिस ने उसे वहां गिरफ्तार किया. गिरफ्तार होने के बाद जेल से भागकर कोलकाता आकर अपने धंधे का विस्तार करने लगा था.

वर्ष 2012 में उसे जाली नोट के साथ कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने गिरफ्तार किया. तब से लेकर अब तक वह दमदम जेल में विचाराधीन कैदी के तौर पर रह रहा था. महानगर के राजारहाट के नारायणपुर में रहनेवाली उसकी पत्नी हामिदा बीबी ने हाल ही में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में हामिदा ने कहा था कि सुब्रतो जेल में बैठकर बांग्लादेश में जेएमबी के नये सदस्यों को सीमा पार करवा रहा है. सीमा पार करने के बाद उसकी मरजी के खिलाफ राजारहाट के नारायणपुर में उसके घर में इन सदस्यों को पनाह दे रहा है. इसका विरोध करने पर वह जेल से फोन कर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है. यह भी पता चला कि वर्तमान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पर कातिलाना हमले की भी साजिश रची गयी थी. फिलहाल स्पेशल टास्क फोर्स की टीम अपनी हिरासत में लेने के बाद आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें