10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद चंदा बाबू व आशा की सुरक्षा बढ़ी

सीवान : सुप्रीम कोर्ट से बुधवार को मो शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल भेजे जाने के आदेश के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. साथ ही याचिका दायर करनेवाले तेजाब हत्याकांड में तीन बेटों को गंवा चुके चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू तथा पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी […]

सीवान : सुप्रीम कोर्ट से बुधवार को मो शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल भेजे जाने के आदेश के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. साथ ही याचिका दायर करनेवाले तेजाब हत्याकांड में तीन बेटों को गंवा चुके चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू तथा पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

चंदा बाबू के घर पर पांच सेक्शन पुलिस बल के साथ वज्रवाहन भी तैनात किये गये हैं. इसके साथ अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया है. उधर, आशा रंजन के भी सुरक्षा में और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम पर अपर पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि हालात की समीक्षा करने के बाद आगे का कदम उठायेंगे.

जेल में भी विवादों से नहीं टूटा शहाबुद्दीन का नाता
सोशल मीडिया में एक माह पूर्व मो शहाबुद्दीन की एक तसवीर वायरल हुई थी, जिसे जेल से ही जारी करने का आरोप लगा. प्रशासन ने जांच का आदेश दे दिया था. जांच में मामला सही पाया गया था. इसकी जांच सदर एसडीओ भूपेंद्र प्रसाद यादव व आरक्षी उपाधीक्षक कृष्ण मुरारी ने की थी, जिसके बाद जेल अधीक्षक के आवेदन पर पूर्व सांसद पर मुकदमा दर्ज किया गया था.
विचाराधीन मामले
राजीव रोशन हत्याकांड
मुन्ना चौधरी हत्याकांड
सुरेंद्र पटेल हत्याकांड
पूर्व विधायक के बेटे की हत्या
पूर्व एमएलसी के भाई की हत्या
प्रफुल्ल रंजन सिंह हत्याकांड
कमरूल हक अपहरण कांड
जेल में मोबाइल बरामदगी
इन मामलों में बरी
डीएवी कॉलेज में बमबारी
दरोगा संदेश बैठा से मारपीट
इन मामलों में मिली सजा
छोटे लाल अपहरण कांड में उम्रकैद
विदेशी पिस्तौल मामले में सजा
एसएपी एसके सिंघल पर फायरिंग मामले में दस वर्षों की सजा
भाकपा माले कार्यालय पर फायरिंग में दो साल की सजा
राजनारायण अपहरण मामले में तीन साल की सजा
जीरादेई थानाध्यक्ष को धमकी मामले में एक साल की सजा
तेजाब कांड में आजीवन कारावास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें