आरपीएफ ने कस्टम को किया सुपुर्द
Advertisement
डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्स से 25 लाख की इलायची जब्त
आरपीएफ ने कस्टम को किया सुपुर्द कटिहार : डिब्रूगढ़ से अमृतसर जानेवाली ट्रेन डिब्रूगढ़-अमृतसर मेल एक्सप्रेस के पार्सल यान में आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को छापेमारी कर 24 क्विंटल अवैध इलायची बरामद किया. आरपीएफ ने जब्त किये गये इलायची को कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया. आरपीएफ इस संदर्भ में अग्रेतर […]
कटिहार : डिब्रूगढ़ से अमृतसर जानेवाली ट्रेन डिब्रूगढ़-अमृतसर मेल एक्सप्रेस के पार्सल यान में आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को छापेमारी कर 24 क्विंटल अवैध इलायची बरामद किया. आरपीएफ ने जब्त किये गये इलायची को कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया. आरपीएफ इस संदर्भ में अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. डिब्रूगढ़-अमृतसर मेल के पार्सल यान में अवैध सामान की सूचना आरपीएफ को मिली थी. सूचना मिलते ही आरपीएफ कमांडेट मोहम्मद शाकिब के निर्देश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर उज्जवल प्रसाद चौधरी सहित अन्य आरपीएफ पुलिस पदाधिकारी ने
डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्स…
ट्रेन के पार्सल यान की चेकिंग की. इस दौरान 50 बोरा इलायची आरपीएफ ने बरामद किया. आरपीएफ ने उक्त इलायची को जब्त कर लिया. श्री प्रसाद ने बताया कि उक्त इलायची एनजेपी रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेन के पार्सल यान में चढ़ाया गया था, जिसे बनारस रेलवे स्टेशन पर अनलोड करना था. श्री चौधरी ने जब्त इलायची की अनुमानित कीमत तकरीबन 25 लाख रुपये बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement