कटोरिया : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के दहगिलवा गांव में गत 11 फरवरी को हुई विवाहिता जूली देवी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सह पति जितेंद्र दास ने बुधवार को थाना पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस द्वारा लगातार बढ़ायी गयी दबिश के कारण मुख्य अभियुक्त ने थाना पहुंच कर सरेंडर किया. ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने पूछताछ के बाद उसे बांका जेल भेज दिया. घटना के संबंध में मृतका के मामा दिलीप कुमार दास ग्राम चेंगाखार थाना फुल्लीडुमर के बयान पर चांदन थाना में कांड संख्या
11/17 के तहत मामला दर्ज है. जिसमें पति जितेंद्र दास, ससुर कामेश्वर दास व सास रामवतिया देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. सास रामवतिया देवी को पुलिस घटना के दिन ही जेल भेज चुकी है. कांड का दूसरा अभियुक्त सह ससुर कामेश्वर दास की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अभियान चला रही है. ज्ञात हो कि जूली हत्याकांड में मायके वालों ने 50 हजार रुपये नहीं मिलने के कारण पीट-पीट कर जूली देवी की हत्या करने का आरोप लगाया है.