18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निषेधाज्ञा का पालन नहीं इंटर परीक्षा. प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की ली गयी तलाशी

सुपौल : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिले भर के सभी 23 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. बुधवार को पहली पाली में आयोजित हिंदी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही थी. वहीं जिले के तमाम आलाधिकारी […]

सुपौल : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिले भर के सभी 23 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. बुधवार को पहली पाली में आयोजित हिंदी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही थी.

वहीं जिले के तमाम आलाधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते दिखे. केंद्र के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. लेकिन अधिकांश केंद्रों पर परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की परिधि तक लागू निषेधाज्ञा का अनुपालन नहीं हो रहा था. वहीं समिति द्वारा परीक्षा केंद्रों पर मीडिया के प्रवेश पर लगाये गये प्रतिबंध के कारण परीक्षा केंद्र के अंदर की गतिविधियों की जानकारी नहीं मिल पा रही थी. परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व सभी परीक्षार्थियों का मुख्य द्वार पर प्रवेश करते समय तलाशी लेने की जानकारी दी गयी.

परीक्षा की पारदर्शिता पर उठ रहे सवाल
परीक्षा की पारदर्शिता के बाबत कई शिक्षाविदों ने बताया कि मीडिया एक स्वतंत्र निकाय है. जिसके माध्यम से हरेक गतिविधियों की जानकारी आम जनों को मिलती रही है. लेकिन इस वर्ष परीक्षा केंद्रों के भीतर प्रवेश पर रोक लगाये जाने से जहां परीक्षा की पारदर्शिता पर सवालों के घेरे में है. वहीं मीडिया की स्वतंत्रता का भी हनन हो रहा है. शिक्षाविदों ने बताया कि टॉपर घोटाला हो या फिर प्रश्नपत्र लीक कराये जाने का मामला, मीडिया की सक्रियता के कारण ही उजागर हुआ है. इस प्रकार के ज्वलंत मुद्दा रहने के बावजूद परीक्षा समिति द्वारा इस प्रकार का निर्णय लिया जाना एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है. शिक्षाविदों ने यह भी बताया कि मीडिया को तीसरी आंख की संज्ञा दी गयी है. साथ ही सटीक जानकारी लोगों के समक्ष परोसे जाने से प्रशासन की कार्य शैली में व्यापक सुधार होने की आशा बनी रहती है. लेकिन इस परीक्षा से मीडिया को दूर रखने का फैसला जहां लोगों के समझ से परे है. वहीं प्रशासन के नजरिये से कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न होना ही माना जायेगा.
निर्मली प्रतिनिधि के अनुसार अनुमंडल मुख्यालय स्थित दोनों परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा बुधवार को दोनों पाली में शांतिपूर्ण वातावरण में हुई. केंद्राधीक्षक अखिलेश वर्मा तथा राम कुमार झा ने बताया कि हरि प्रसाद साह महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में भाषा की परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. वहीं परीक्षा केंद्रों पर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, थानाध्यक्ष सरोज कुमार, प्रतिनियुक्त स्टेटिक दंडाधिकारी सूरज आजाद व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रीति कुमारी पुलिस बल के साथ भ्रमण करते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें