कानपुर : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अभी तक चुनाव प्रचार के लिए अमेठी नहीं जा रही है, क्योंकि वह जनता के सवालों से बचना चाहती है. स्मृति आज कानपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करने आयी थी. उससे पहले एक पत्रकार वार्ता में उनसे पूछा गया कि आखिर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अमेठी में अभी तक प्रचार करने क्यों नहीं गयी है. उन्होंने कहा कि शायद वह जनता से किये गये वायदे न पूरे होने के कारण अभी तक अमेठी न जा रही हो.
उन्हें डर हो कि अमेठी की जनता के सवालों का वह जवाब कैसे देंगी. उन्होंने कहा, ‘‘जब तक मैंने अमेठी से चुनाव नहीं लडा था, तब तक देश भर में पिछले साठ साल से अमेठी की यह छवि थी कि वहां एक परिवार का राज है और वहां की जनता पूरी तरह खुश है और विकास हो रहा है. लेकिन जब मैं अमेठी चुनाव लडने गयी तो पता चला कि अमेठी की जनता को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल रही है, वहां की जनता झूठे वायदों से परेशान है. मैं अमेठी से चुनाव हारने के बाद भी वहां जनता के काम कर रही हूं.”
उन्होंने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को निशाना बनाते हुये कहा कि उन्हें मालूम हुआ कि वह (अपर्णा ) अपने क्षेत्र के मतदाताओं से यह वायदा कर रही है कि वह अपनी विधानसभा को अपराध मुक्त करेंगी. अपर्णा के इस वायदे से जनता का आक्रोश झलकता है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था कितनी खराब है. ईरानी ने यह भी कहा कि सपा का एक विधायक बलात्कार और हत्या का आरोपी है उसके बावजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री उसे क्लीन चिट दे रहे है.