19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया में निरीक्षक का मोबाइल जब्त

नवगछिया. इंटरमीडिएट की परीक्षा के प्रथम पाली के प्रथम दिन जहां शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर नवगछिया पुलिस जिला के पांच केंद्रों पर प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी, वहीं उड़नदस्ता टीम के द्वारा विभिन्न केंद्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. नवगछिया के बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में […]

नवगछिया. इंटरमीडिएट की परीक्षा के प्रथम पाली के प्रथम दिन जहां शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर नवगछिया पुलिस जिला के पांच केंद्रों पर प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी, वहीं उड़नदस्ता टीम के द्वारा विभिन्न केंद्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. नवगछिया के बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान कक्षा में फोन से बात कर रहे निरीक्षक अवधेश कुमार वैद्य को उड़न दस्ता के दंडाधिकारी विपिन कुमार राय ने पकड़ा और उनका मोबाइल जब्त कर लिया.

मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान फिलोसफी की परीक्षा दे रही गोपालपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया की सुगंधा कुमारी को नकल करते हुए पकड़े जाने पर केंद्राधीक्षक ने निष्कासित कर दिया. दोनों से दो हजार रुपये की राशि जुर्माना वसूल छोड़ दिया गया. पहले दिन परीक्षा में बनारसी लाल सर्राफ महाविद्यालय की प्रथम पाली में 44 व दूसरी पाली में 19 परीक्षार्थी, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में प्रथम पाली की परीक्षा में 242 व दूसरी पाली की परीक्षा में 13 परीक्षार्थी उपस्थित थे.

गजाधर भगत महाविद्यालय में प्रथम पाली में 87 में 85 परीक्षार्थी दूसरी पाली में एक में शून्य परिक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. रूगटा उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 50 व दूसरी पाली में 36 में 34 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. मदन अहिल्या महिला महाविद्याल की प्रथम पाली में 144 में 142 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. इंटरमीडिएट की परीक्षा में पहले दिन प्रथम पाली बायोलॉजी की परीक्षा में कुल 478 व द्वितीय पाली में फिलोसफी व आरबी हिंदी की परीक्षा में कुल 190 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें