21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपद्रवियों ने युवकों को पीटा, छात्राओं से छेड़खानी

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाने के क्लब रोड में मंगलवार को वेलेंटाइन डे के विरोध के नाम पर छात्राओं व महिलाओं के साथ मारपीट की गयी. बाइक सवार दो दर्जन उपद्रवियों ने जुब्बा सहनी पार्क और सड़क पर आते-जाते युवा जोड़े के साथ ही छात्राओं व युवकों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. वाहन रोक […]

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाने के क्लब रोड में मंगलवार को वेलेंटाइन डे के विरोध के नाम पर छात्राओं व महिलाओं के साथ मारपीट की गयी. बाइक सवार दो दर्जन उपद्रवियों ने जुब्बा सहनी पार्क और सड़क पर आते-जाते युवा जोड़े के साथ ही छात्राओं व युवकों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. वाहन रोक उस पर सवार छात्राओं -महिलाओं को खींच कर पीटा और उनके साथ दुर्व्यवहार किया. इस घटना में दो युवतियां घायल हो गयीं. इस दौरान पार्क के अंदर डंडा लेकर घुसे एक दर्जन युवकों ने वहां परिवार के संग पहुंचे युवक-युवतियों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. वहीं पार्क के अंदर युवतियों के साथ छेड़खानी भी की गयी. इस अप्रत्याशित हमले के बाद पार्क व सड़क पर कर्फ्यू-सा नजारा उत्पन्न हो गया.
जुब्बा सहनी पार्क में लाठी-डंडे के साथ पहुंचे थे उपद्रवी
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर एक बजे दो दर्जन से भी अधिक बाइक पर लाठी-डंडे से लैस युवक क्लब रोड पहुंचे और उपद्रव करना शुरू कर दिया. वेलेंटाइन डे का विरोध कर रहे एक सामाजिक व धार्मिक संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचे युवक सड़क व जुब्बा सहनी पार्क के अंदर लाठी-डंडे के साथ घुस उपद्रव मचाना शुरू कर दिया.

आधा घंटा तक वहां उपस्थित युवक,युवती और महिलाओं के साथ मारपीट,दुर्व्यवहार व छेड़खानी की वारदात होती रही. इस दौरान सड़क पर बाइक,ऑटो व लग्जरी वाहनों से आ-जा रहे जोड़े के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. सरेआम गुंडागर्दी की जानकारी पर जब मीडिया के लोग पहुंचे,तो उपद्रवियों ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया. दो फोटोग्राफरों के कैमरे छीन कैद की गयी तसवीर व वीडियो को डिलीट कर दी. इसका विरोध करनेवाले एक छायाकार के साथ मारपीट भी की गयी. घटना की सूचना मिलने पर नगर डीएसपी आशीष आनंद व मिठनपुरा इंस्पेक्टर विजय प्रसाद राय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उपद्रवी वहां से निकल चुके थे. इसके बाद पार्क के पास वाहन चेकिंग चला कई बाइकर्स को हिरासत में लिया गया. चेकिंग के दौरान भाग रहे एक बाइक सवार युवक को नगर डीएसपी ने स्वयं खदेड़ कर पकड़ा.वीडियो फुटेज देखने के बाद नगर डीएसपी आशीष आनंद ने एफआइआर दर्ज करने का निर्देश मिठनपुरा थानाध्यक्ष को दिया है.

स्थानीय लोगों ने वेलेंटाइन डे के विरोध के नाम पर खुलेआम गुंडागर्दी किये जाने की शिकायत की है. वेलेंटाइन डे पर पार्क के पास पहले से पुलिस बल की तैनाती नहीं किये जाने की जांच की जायेगी. महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया है. वीडियो फुटेज से पहचान कर नामजद एफआइआर दर्ज की जायेगी और आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
आशीष आनंद, नगर डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें