हरिद्वार : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 69 सीटों पर आज मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भारी संख्या मतदाता पहुंच रहे हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं. इस बीच बाबा रामदेव ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया और मीडिया से बात की. उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इस बार के नतीजे उथल-पुथल मचा देंगे.
रामदेव ने मत डालने के बाद कहा कि इस बार सारे सर्वे शीर्षासन करते नजर आयेंगे और राजनीति के सुरमा ढह जायेंगे. आमतौर पर पीएम मोदी और भाजपा को समर्थन में बयान देने वाले बाबा रामदेव ने कहा कि मैं निष्पक्ष हूं, किसी के समर्थन में मैं खड़ा नहीं हूं.
उन्होंने लोगों से अपील की कि घर में बैठे नहीं, बाहर निकलकर मतदान करें. आपका एक-एक मत सूबे का भविष्य तय करेगा. देश के लिए जिनकी नियत अच्छी है, उनको अपना महत्वपूर्ण मत दें.