17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन कदाचार के आरोप में 11 निष्कासित

परीक्षा. जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 31 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू बेगूसराय : जिले के सभी 31 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में प्रथम दिन की परीक्षा संपन्न हुई. जिला प्रशासन के कठोर निर्णय को देख कर इस बार केंद्रों पर कम संख्या में ही अभिभावक नजर आये. केंद्राधीक्षक द्वारा प्रतिनियुक्त […]

परीक्षा. जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 31 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू
बेगूसराय : जिले के सभी 31 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में प्रथम दिन की परीक्षा संपन्न हुई. जिला प्रशासन के कठोर निर्णय को देख कर इस बार केंद्रों पर कम संख्या में ही अभिभावक नजर आये. केंद्राधीक्षक द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मी छात्रों की गेट पर ही जांच कर रहे थे़
जांच में मोबाइल की प्राथमिकता देते हुए जांच कर रहे थे. ताकि कोई भी मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं कर पाये. कुछ केंद्रों पर कार्ड बोर्ड तक भी अंदर जाने नहीं दिया गया़ पहले दिन 11 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया़. सड़क की संकीर्णता की वजह से सड़क से सटे परीक्षा केंद्रों के आसपास सड़क जाम का नजारा कुछ देर तक देखा गया.
जायजा लेते रहे अधिकारी:गेट से बाहर सटे क्रमांक एवं कमरा संख्या देख कर परीक्षार्थी अपने-अपने सीटों पर पहुंचे. परीक्षा शुरू होते ही परीक्षा केंद्र एवं सड़कों पर सन्नाटा छा गया. परीक्षा की तीन घंटे की अवधि में जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ, एसपी रंजीत कुमार मिश्रा, डीडीसी कंचन कपूर, एसडीओ विनय कुमार राय, डीइओ दिनेश साफी सहित परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे.
पहले दिन 11 परीक्षार्थी निष्कासित :इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में ही जिले के 11 परीक्षार्थी निष्कास्ति किये गये. ज्ञात हो कि जीडी कॉलेज में एक, बीएसएस इंटर कॉलेज में दो, बेसिक स्कूल उलाव में पांच एवं जयमंगलागढ़ मंझौल से एक,एसबीएसएस कॉलेज से दो परीक्षार्थी निष्कासित हुए.
अनुपस्थित रहे कई परीक्षार्थी :प्रथम दिन प्रथम पाली में जीडी कॉलेज में 13, एसबीएसएस कॉलेज में एक, एसके महिला कॉलेज 12, बीपी इंटर विद्यालय में तीन, बीएसएस कॉलेजिएट में 20, एमआरजेडी कॉलेज में 29, ओमर बालिका उच्च विद्यालय विष्णुपुर में एक, जेके प्लस टू विद्यालय में एक, अयोध्या ज्ञान भारती में एक, शिव कुमारी आयुर्वेदिक कॉलेज में चार, मिडिल स्कूल रजौड़ा में आठ परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. डीइओ दिनेश साफी ने बताया कि 31 परीक्षा केंद्रों पर कुल 14514 परीक्षार्थियों में 14 हजार 353 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 161 छात्र अनुपस्थित पाये गये. वहीं दूसरी पाली में दर्शनशास्त्र की परीक्षा में जिले के सभी केंद्रों में छात्र 355 में 321 छात्र उपस्थित एवं 34 छात्र अनुपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें