Advertisement
वारंट को तामिल करायेगी पुलिस रिमांड पर लिये जायेंगे परमेश्वर
17 साल से फरार : अब बेतिया पुलिस भी कसेगी िशकंजा बेतिया : पेपर लीक मामले में गिरफ्तार बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएसी) के सचिव परमेश्वर राम की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. पश्चिमी चंपारण जिले के मैनाटांड थाने में दर्ज एक मामले में 17 साल से उनके फरार होने की खबर मंगलवार को प्रभात […]
17 साल से फरार : अब बेतिया पुलिस भी कसेगी िशकंजा
बेतिया : पेपर लीक मामले में गिरफ्तार बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएसी) के सचिव परमेश्वर राम की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. पश्चिमी चंपारण जिले के मैनाटांड थाने में दर्ज एक मामले में 17 साल से उनके फरार होने की खबर मंगलवार को प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद बेतिया पुलिस सक्रिय हुई है. इस मामले कोर्ट की ओर से जारी वारंट के तामिल की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बेतिया पुलिस वारंट को तामिल कराने के लिए पटना जाने की तैयारी में है. इसके अलावा बेतिया पुलिस परमेश्वर राम को रिमांड पर लेने की भी तैयारी कर दी है. बेतिया के एसपी विनय कुमार ने इस मामले में तत्काल विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है.
मैनाटांड थाने में वहां तत्कालीन सीओ परमेश्वर राम के खिलाफ 1998 में प्राथमिकी हुई थी. वहां के पूर्व सरपंच शिवाजी आर्य ने रजिस्ट्री जमीन का गलत ढंग से बासगीत परचा काटने का यह मामला दर्ज कराया था. मामले में पुलिस की ओर से चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. कोर्ट से वारंट जारी है.
लेकिन, बेतिया पुलिस उन्हें 17 साल से फरार मान चुकी है. अब मामला उजागर होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई है. परमेश्वर राम के खिलाफ दर्ज मामलों की फाइलें खुलनी शुरू हो गयी हैं. एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि मैनाटांड में दर्ज मामले में कोर्ट की ओर से वारंट जारी होने की सूचना है. वारंट का तामिला की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मामले में रिमांड लिया जायेगा. वहीं, भंगहा थाने में दर्ज दोनों मामले अनुसंधान में गलत पाये जाने पर पुलिस ने इसमें फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी.
बेतिया पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में
आम आरोपितों पर सख्ती करनेवाली जिले की पुलिस परमेश्वर राम के मामले में बेहद ही उदासीन थी. कोर्ट की ओर से जारी वारंट तक का तामिला नहीं कराया गया था. पुलिस रेकॉर्ड में वह 17 साल से फरार थे. गिरफ्तारी तक नहीं की गयी. इसके अलावा भंगहा थाने में दर्ज दोनों मामलों को पुलिस ने अनुसंधान कर गलत करार दे दिया. इस मामले में पुलिस की ओर से फाइनल रिपोर्ट लगा दी गयी थी. लिहाजा मामले में बेतिया पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है.
एसआइटी ने ली जानकारी
परमेश्वर राम के खिलाफ 17 साल पुराना मामला सामने आने के बाद पेपर लीक मामले में गठित एसआइटी ने बेतिया पुलिस से पूरे मामले की जानकारी ली है. सूत्रों के मुताबिक, पटना के एसएसपी मनु महाराज ने मैनाटांड थाने में फोन पर पूरे मामले की जानकारी ली है. उन्होंने इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है.
मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी हुई है. यदि ऐसा है, तो इस मामले में जो भी विधिसम्मत प्रक्रिया है, वह होगी. पुलिस को इस संदर्भ में निर्देशित कर दिया गया है.
विनय कुमार, एसपी, बेतिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement