Advertisement
शिष्टमंडल ने दी आंदोलन की चेतावनी
गिरिडीह : होल्डिंग टैक्स को लेकर मंगलवार को विपक्षी पार्टियों के शिष्टमंडल और नप अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव की वार्ता गहमागहमी के बीच हुई. इसमें सहमति नहीं बनने से नाराज शिष्टमंडल ने वार्ता का बहिष्कार कर दिया और सभी बाहर निकल गये़ इसके बाद शिष्टमंडल ने वकालतखाना में बैठक कर नगर पर्षद के खिलाफ चरणबद्ध […]
गिरिडीह : होल्डिंग टैक्स को लेकर मंगलवार को विपक्षी पार्टियों के शिष्टमंडल और नप अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव की वार्ता गहमागहमी के बीच हुई. इसमें सहमति नहीं बनने से नाराज शिष्टमंडल ने वार्ता का बहिष्कार कर दिया और सभी बाहर निकल गये़ इसके बाद शिष्टमंडल ने वकालतखाना में बैठक कर नगर पर्षद के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया.
मंगलवार को शिष्टमंडल ने नप अध्यक्ष से मुलाकात कर होल्डिंग टैक्स की स्व निर्धारण प्रक्रिया का विरोध किया और इस पर रोक लगाने की मांग की. हालांकि नप अध्यक्ष द्वारा इसे राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र का बताते हुए इस संबंध में खुद कोई निर्णय लेने से असमर्थता जतायी. इससे शिष्टमंडल असंतुष्ट हो गया और वहां से उठ कर चला गया.
मौके पर विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने कहा कि होल्डिंग टैक्स को लेकर हो रहे स्व निर्धारण के खिलाफ शहरी क्षेत्र के सभी तीसों वार्डों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. 16 फरवरी से लगभग पंद्रह स्थानों पर नुक्कड़ सभा की जायेगी. यह नुक्कड़ सभा पचंबा स्थित रज्जाक चौक से शुरू होगी. इसमें विपक्षी पार्टियों के नेताओं के अलावा एवं कई सामाजिक कार्यकर्ता भी भाग लेंगे. नेताओं ने सवाल उठाया कि नगर पर्षद कार्यालय में आउटसोर्सिंग का ऑफिस कैसे चल रहा है? इसमें नप के कर्मी को क्यों शामिल किया गया है. मौके पर पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद, झाविमो नेता सह बार एसोसिएशन के सचिव चुन्नूकांत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, माले नेता राजेश सिन्हा, कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार सिन्हा, उपेंद्र सिंह, पूर्व आईएएस रामानंद सिंह, वार्ड पार्षद सुमित कुमार, जदयू नेता त्रिभुवन दयाल, मनोज संगई आदि मौजूद थे.
होल्डिंग टैक्स पर बोर्ड में करायेंगे चर्चा : दिनेश
नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि होल्डिंग टैक्स पर बोर्ड की बैठक में चर्चा करायेंगे. इसमें जो भी तय होगा उससे राज्य सरकार को अवगत कराया जायेगा. होल्डिंग टैक्स के स्व निर्धारण का फैसला राज्य सरकार का है. जनता की समस्याओं के समाधान में नप सक्रिय भूमिका निभाता रहा है. जल्द ही नप बोर्ड की बैठक बुलाकर तमाम वार्ड पार्षदों से राय ली जायेगी. इसे सरकार के पास भेज दिया जायेगा.
वार्ता की सूचना नहीं थी : संजय
झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि मंगलवार को नप अध्यक्ष से वार्ता के बाबत उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई थी. इसलिए वार्ता में झामुमो की उपस्थिति नहीं रही. श्री सिंह ने कहा कि अगर झाविमो अलग से इस सवाल पर आंदोलन की तैयारी कर रहा है तो झामुमो भी अलग से आंदोलन करने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं को लेकर झामुमो शुरू से ही मुखर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement