Advertisement
राजा बंगला मामले में 207 आवेदन जमा
हजारीबाग : राजा बंगला परिसर में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय व मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिला प्रशासन का कोर्ट मंगलवार को सीओ कार्यालय में लगा. अब तक 207 लोगों ने जमीन दावा संबंधी आवेदन, कागजात जिला प्रशासन कोर्ट में जमा किया. सुप्रीम कोर्ट निर्णय के बाद चार एकड़ 85 डिसमिल जमीन सरकारी घोषित किया […]
हजारीबाग : राजा बंगला परिसर में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय व मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिला प्रशासन का कोर्ट मंगलवार को सीओ कार्यालय में लगा. अब तक 207 लोगों ने जमीन दावा संबंधी आवेदन, कागजात जिला प्रशासन कोर्ट में जमा किया. सुप्रीम कोर्ट निर्णय के बाद चार एकड़ 85 डिसमिल जमीन सरकारी घोषित किया गया है. जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन का बोर्ड भी लगाया है. छह से दस फरवरी तक जिला प्रशासन का कोर्ट राजा बंगला परिसर में लगा था. अंतिम तिथि मंगलवार को सीओ कार्यालय में कोर्ट लगायी गयी.
सीओ राजीव कुमार ने कहा कि राजा बंगला परिसर में रहनेवाले सभी लोगों ने कागजात जमा कर दिया है. तीन सदस्यीय टीम अब पूरी रिपोर्ट दो दिनों में डीसी रविशंकर शुक्ला के समक्ष जमा कर देंगे. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आलोक में आगे की कार्रवाई होगी.
विधायक को जानकारी दी गयी : शहर के इंद्रपुरी राजा बंगला परिसर में रह रहे लोग मंगलवार को सदर विधायक मनीष जायसवाल से मिले. विधायक श्री जायसवाल ने कहा की आपके इस दु:ख की घड़ी में मैं आपके साथ हूं. फिलहाल कानूनी प्रक्रिया में आप जिला प्रशासन को भरपूर सहयोग करें. जिला प्रशासन भी आपको सहयोग करेगा. मौके पर अजय कुमार साहू, अजय सिन्हा, आलोक अग्रवाल, दीपक पसरीचा, प्रदीप अग्रवाल, अमरदेव सिंह, नसिंर्ग प्रजापति, हेमराज कुमार, अशोक कुमार, शहदेव मेहता, बिंदु वर्मा, उदय साव,मो नसीम समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement