इस हाउसिंग फेयर में आप अपनी मनपसंद घर का चयर कर सकते हैं और उसकी बुकिंग भी करा सकते हैं. साथ ही मेले में अनेकों उपहार जीतने का भी मौका मिलेगा. इस शनिवार और रविवार को आयोजित होने जा रहा यह दो दिवसीय हाउसिंग मेला सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगा. इसमें इंट्री बिल्कुल नि:शुल्क होगी.
इस हाउसिंग मेले में प्रोमोटर्स और बिल्डर्स में मधुसूदन बिल्डर्स, जीपी ग्रीनवुड, सिद्धि विनायक होम मेकर्स, वास्तु विहार, ग्लैक्सी डेवलपर्स, आस्था प्रोमोटर्स, प्रधान होम मेकर्स, आयुष कन्सट्रक्शन, ग्रीन वाटिका कन्सट्रक्शन, कल्पतरू कन्सट्रक्शन, स्मार्ट हाउसिंग बिल्डकॉन, विधि डेवलपर्स, गोल्डेन हेरिटेज, सिटी रेसीडेंसी, सीबीएल डेवलपर्स, बीएन सिभिटेक व अन्य शामिल हैं, वहीं बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक भागीदारी कर रहे हैं. मेले में बेवरेज पाटर्नर के रूप में नूतन फूड्स एंड बेवरेजेस भी शामिल हो रहा है.