11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा कुमैठा का मेगा स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स, युवाओं में खेल का बनेगा माहौल

जसीडीह : जसीडीह के कुमैठा में बन रहा मेगा स्पोर्ट्स काॅॅम्प्लेक्स आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसमें सभी आधुनिक खेल की सुविधाएं रहेंगी. जिससे खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए हर तरह का प्रशिक्षण दिया जा सके. इसके तैयार हो जाने पर यहां के युवाओं के लिए खेल का माहौल बनेगा. क्योंकि जिस तरह का […]

जसीडीह : जसीडीह के कुमैठा में बन रहा मेगा स्पोर्ट्स काॅॅम्प्लेक्स आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसमें सभी आधुनिक खेल की सुविधाएं रहेंगी. जिससे खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए हर तरह का प्रशिक्षण दिया जा सके. इसके तैयार हो जाने पर यहां के युवाओं के लिए खेल का माहौल बनेगा. क्योंकि जिस तरह का आधुनिक स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स बन रहा है. इसमें खेल गांव की तरह हर तरह के इवेंट के लिए अलग-अलग स्टेडियम बनाया गया है. इसमें राज्य स्तरीय खेल का आयोजन किया जायेगा तो यहां के युवाओं में खेल के प्रति रुझान बढ़ेगा.
90 प्रतिशत हो चुका है पूरा काम: मेगा स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स निर्माण का काम 19 करोड़ की लागत से चल रहा है. इसका लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और शेष कार्य अगले कुछ दिनों में पूरा हो जाने की उम्मीद है.
इन खेलों का होगा आयोजन : स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में फुटबॉल, बास्केट बॉल, बैडमिंटन, स्वीमिंग पूल, जीम, वॉलीबॉल, टेबुल टेनिस, आर्ट कल्चर समेत कई खेल एक साथ खेलने की सुविधा है. हर खेल के लिए बने स्टेडियम में हजारों दर्शकों के बैठने की सुविधा रहेगी.
खिलाड़ियों के खान-पान के लिए रहेगा कैंटीन: खिलाड़ियों के लिए परिसर में ही खानपान और रहने की व्यवस्था रहेगी. खानपान के लिए परिसर में अाठ कैंटीन की व्यवस्था है. इस तरह किसी भी तरह के आयोजन में खिलाड़ियों को होटल या किसी लॉज पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. साथ ही भीतरी परिसर में खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए सैंकड़ों वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा काॅम्प्लेक्स के चारों और पेयजल की व्यवस्था की गयी है.
स्टेडियम में दूधिया रोशनी की व्यवस्था : स्टेडियम व आसपास के क्षेत्र में दुधिया रोशनी की व्यवस्था लाइट की सुविधा रहेगी. काॅम्प्लेक्स में अंदर की सुरक्षा और दर्शकों के लिए सुरंग बनाया गया है जो किसी भी विकट परिस्थिति में काम आयेगा. खिलाड़ियों की मानें तो इस प्रकार का स्टेडियम झारखंड में रांची, जमशेदपुर को छोड़ दें तो देवघर में संताल का पहला स्टेडियम है, जिसमें एक साथ दर्जनों खेल का आयोजन हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें