25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गम्हरिया: रापचा में मिला शव, घटनास्थल से मिले खोखे व जिंदा कारतूस, अपहृत चंदन की गोली मारकर हत्या

गम्हरिया: सोमवार की शाम अपराधियों द्वारा अपहृत गम्हरिया स्टेशन रोड प्रगतिनगर निवासी चंदन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मंगलवार की सुबह पुलिस ने उसके शव को रापचा गांव स्थित डैम के समीप से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार अपराधियों द्वारा चंदन को चार गोलियां मारी […]

गम्हरिया: सोमवार की शाम अपराधियों द्वारा अपहृत गम्हरिया स्टेशन रोड प्रगतिनगर निवासी चंदन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मंगलवार की सुबह पुलिस ने उसके शव को रापचा गांव स्थित डैम के समीप से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया.
पुलिस के अनुसार अपराधियों द्वारा चंदन को चार गोलियां मारी गयी थी. घटना स्थल से छह खोखे व दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये. उसके शव का अंत्यपरीक्षण करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया. उसका अंतिम संस्कार पार्वती घाट पर किया गया. उसके तीन वर्षीय पुत्र ने इसे मुखाग्नि दी. विदित हो कि चंदन का अपहरण बाइक पर सवार सात-आठ अपराधियों ने औद्योगिक क्षेत्र के डीवीसी मोड़ के समीप से किया था. आदित्यपुर पुलिस ने सोमवार की रात उसके पिता के बयान पर आशीष पति, विमल डे, पेटु प्रमाणिक, सन्नी सिंह, गुड्डू सिंह, जुगल प्रमाणिक, पंकज मिश्रा व फुचु बेसरा समेत आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस तीन-चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
क्षेत्र में फिर शुरू हुआ गैंगवार. चंदन की हत्या के साथ क्षेत्र में फिर से गैंगवार की घटना शुरू हो गयी. लगभग दो वर्ष पूर्व हुए गैंगवार में इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी मोनू श्रीवास्तव की हत्या चंदन गुट के सदस्यों ने इसी प्रकार की थी.
इसके विरोध में दूसरे गुट द्वारा चंदन गुट के देवाशीष पांडेय की पत्थर से कुचलकर हत्या की गयी थी. उससे पूर्व गम्हरिया बाजार परिसर में सुबह-सुबह अपराधी राजू मंडल की भी गोली मारकर हत्या हुई थी. गम्हरिया में फिलहाल चंदन सिंह, विमल डे व सन्नी सिंह का आपराधिक गुट सक्रिय था.
कई बार जेल जा चुका था चंदन
मृतक चंदन अपराध जगत से जुड़ा हुआ था. उसके खिलाफ आदित्यपुर व गम्हरिया समेत अन्य थानों में हत्या, रंगदारी, लूट, फायरिंग समेत अन्य आपराधिक घटनाओं के संबंध में मामला दर्ज है. इन मामलों को लेकर वह कई बार जेल जा चुका था. फिलहाल वह जमानत छूटकर बारीडीह स्थित ससुराल में रहकर जमीन का कारोबार कर रहा था.
आपसी वर्चस्व में हुई हत्या : एसपी. जिले के एसपी राकेश बंसल ने मंगलवार को आदित्यपुर थाना में मीडिया को बताया कि चंदन सिंह की हत्या अपराधियों के आपसी वर्चस्व को लेकर हुई है. इस जुर्म में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र होगी. रंगदारी को लेकर चल रही है इस लड़ाई को समाप्त कर दिया जायेगा. गुरुवार को बोलायडीह (गम्हरिया) में पुलिस-पब्लिक मीटिंग के आयोजन का निर्देश दिया गया है.
चार वर्ष पूर्व हुई थी शादी
चंदन अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था. चार वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. उसका शव मिलने के बाद परिजनों में मातम छा गया. उसकी पत्नी व मां का रो-रोकर बुरा हाल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें