17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरी की राशि में हो रही है हेराफेरी

मजदूरों ने बीडीओ व बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष से शिकायत की़ गुमला कि सदर प्रखंड में लगभग 13 हजार मनरेगा मजदूर हैं गुमला : आइसीआइसीआइ बैंक द्वारा गुमला प्रखंड के मनरेगा मजदूरों के मजदूरी की राशि की हेराफेरी की जा रही है़ यह मामला तब उजागर हुआ़, जब मंगलवार को सदर प्रखंड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस […]

मजदूरों ने बीडीओ व बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष से शिकायत की़
गुमला कि सदर प्रखंड में लगभग 13 हजार मनरेगा मजदूर हैं
गुमला : आइसीआइसीआइ बैंक द्वारा गुमला प्रखंड के मनरेगा मजदूरों के मजदूरी की राशि की हेराफेरी की जा रही है़ यह मामला तब उजागर हुआ़, जब मंगलवार को सदर प्रखंड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रखंड बीस सूत्री की बैठक हो रही थी़
बैठक में अचानक मनरेगा मजदूर पहुंचे और बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी व बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष इंद्रदेव साहू से मजदूरी की राशि में हेराफेरी की शिकायत की़ ऊपर आंजन की जयंती देवी मनरेगा मजदूर है़ तालाब खुदाई में जनवरी से फरवरी माह तक चार सप्ताह काम किया है़, लेकिन अब तक उसे मजदूरी का भुगतान नहीं हो सका है़ जबकि 10 जनवरी 2017 की तारीख में जयंती के खाते से दो बार राशि की निकासी हुई है़ पहली बार में 200 रुपये और दूसरी बार में दो हजार रुपये की निकासी हुई है़ जयंती ने बताया कि 10 जनवरी को आइसीआइसीआइ बैंक का एक प्रतिनिधि घर पर पोश मशीन लेकर आया था़
उसने मशीन में दो बार अंगूठे का निशान लिया और पैसा दिये बिना ही चला गया़ इसी प्रकार एक जनवरी को मनरेगा मजदूर नैनी खड़िया के खाते से चार बार क्रमश: 550, 2500, 550 और 2500 रुपये की निकासी हुई है़ वहीं 14 जनवरी को कलिगा के ही मजदूर रोपा खड़िया के खाते से क्रमश: एक से छह बार में एक हजार, एक हजार, 1800, 1278, 1800 और 1278 रुपये की निकासी हुई है़ खाते में निकासी तो दर्शायी जा रही है, लेकिन इन मजदूरों को अब तक एक रुपया भी मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है़ शिकायतकर्ताओं ने बताया कि अन्य मजदूरों को भी अब तक मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है़
ज्ञात हो कि सदर प्रखंड में लगभग 13000 मनरेगा मजदूर हैं, जिसमें से कुछ लोगों ने मंगलवार को सदर बीडीओ से इसकी शिकायत की है़ शिकायत करने वाले मजदूरों की संख्या बढ़ सकती है़ अब जांच के बाद ही यह पता चल पायेगा कि गुमला के कितने मजदूरों के खून-पसीने की कमाई की राशि की हेराफेरी हुई है़
बैंक ने मजदूरों का आधार नंबर क्लेक्ट कराया है
आइसीआइसीआइ बैंक द्वारा गुमला के दूसरे बैंक के खाताधारी मनरेगा मजदूरों का आधार नंबर कलेक्ट किया गया है़ प्रखंड बीस सूत्री सदस्य सुरेश सिंह व विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार साहू ने बताया कि गुमला में हजारों मनरेगा मजदूर हैं, जिनका किसी एक बैंक में खाता है़ लेकिन आइसीआइसीआइ बैंक द्वारा सभी मनरेगा मजदूरों का आधार नंबर क्लेक्ट कराया गया है़ इसके पीछे बैंक की मंशा क्या है? यह पता नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें