Advertisement
अब आरक्षण हॉल में लगेंगी कुरसियां
पटना : आरक्षण टिकट काउंटर हॉल में पाम बायोमीटरिक टोकन डिस्पैचर मशीन लगायी गयी है. इससे काउंटरों पर अब लंबी कतारों में खड़े रहने का झंझट नहीं होगा. टोकन मशीन का ट्रायल शुरू हो गया है. पिछले चार दिनों से चार-पांच घंटे टोकन सिस्टम से ही टिकट बुक की जाती है. इससे टिकट बुक करानेवाले […]
पटना : आरक्षण टिकट काउंटर हॉल में पाम बायोमीटरिक टोकन डिस्पैचर मशीन लगायी गयी है. इससे काउंटरों पर अब लंबी कतारों में खड़े रहने का झंझट नहीं होगा. टोकन मशीन का ट्रायल शुरू हो गया है. पिछले चार दिनों से चार-पांच घंटे टोकन सिस्टम से ही टिकट बुक की जाती है.
इससे टिकट बुक करानेवाले लोगों को काउंटर पर खड़ा रहने की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन, हॉल में कुरसी की व्यवस्था नहीं होने से खड़े-खड़े अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है. इस परेशानी को देखते हुए आरक्षण टिकट हॉल में रेलमंडल प्रशासन ने कुरसी लगाने का निर्णय लिया है. शीघ्र ही टोकन नंबर का इंतजार करनेवाले लोगों के लिए कुरसी भी मुहैया करायी जायेगी.
टोकन सिस्टम का ट्रायल खत्म होते ही पूर्णत: टोकन सिस्टम से ही आरक्षण टिकट बुक किया जायेगा.टोकन सिस्टम पूर्ण रूप से काम करने लगेगा, तो एक व्यक्ति दिन भर में छह टोकन ले सकते हैं. इस टोकट नंबर के आधार पर ही टिकट बुक करा सकेंगे. शुरुआती दो-तीन माह तक टोकन सिस्टम के माध्यम से बुकिंग की जायेगी.स्थिति और एक व्यक्ति एक दिन में कितना टोकन लिया. इसका अध्ययन कर टोकन की संख्या घटायी या बढ़ायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement