12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोमेंटम झारखंड : सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा, कहा-निवेशकों के लिए नहीं होगी जमीन की कमी

रांची: मोमेंटम झारखंड को लेकर तैयारियां लगभग अंतिम चरण पर है. मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया. एयरपोर्ट से लेकर खेलगांव तक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिये. इससे पहले उन्होंने प्रोजेक्ट भवन के सभागार में पत्रकारों से कहा कि निवेशकों […]

रांची: मोमेंटम झारखंड को लेकर तैयारियां लगभग अंतिम चरण पर है. मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया. एयरपोर्ट से लेकर खेलगांव तक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिये. इससे पहले उन्होंने प्रोजेक्ट भवन के सभागार में पत्रकारों से कहा कि निवेशकों के लिए सरकार के पास जमीन की कमी नहीं है. निवेशकों को जमीन की कोई दिक्कत नहीं होगी. उद्योगपति सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर ही निवेश करते हैं. राज्य में निवेश के अनुकूल माहौल बन चुका है. सरकार वैसे निवेशकों के साथ एमओयू करेगी, जो धरातल पर उतर सके.
बदलेंगी राज्य की स्थितियां : मुख्यमंत्री ने कहा : पहले उन एमओयू पर काम होगा, जिन्हें छह माह से डेढ़ साल के अंदर धरातल पर उतारा जा सके. सरकार जनता को धोखे में रख कर कोई काम नहीं करना चाहती है. राज्य में स्थितियां बदलेंगी, जनता खुद देखेगी. उन्होंने बताया : पिछले दो साल में झारखंड में 26000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. सरकार की ओर से कभी इसका प्रचार-प्रसार नहीं किया गया. मेगा फूड पार्क, मदर डेयरी के साथ-साथ कृषि, सीमेंट, स्टील समेत अन्य क्षेत्रों में निवेश हुआ है.
पूर्ववर्ती सरकारों के भी इरादे नेक थे : मुख्यमंत्री ने कहा : पूर्ववर्ती सरकारों के भी इरादे नेक थे. राज्य हित में ही एमओयू हुए थे. आधुनिक, इनलैंड ग्रुप समेत कई कंपनियों ने निवेश किया. राजनीतिक अस्थिरता व पूंजी निवेश के अनुरूप नीतियां नहीं होने से अधिकतर एमओयू धरातल पर नहीं उतर पाये. सरकार ने पूंजी निवेश को लेकर अलग-अलग सेक्टर के लिए नीतियां बनायी हैं. कोई भी निवेशक तभी आता है, जब नीतियां अच्छी बनती हैं.
पूर्वोत्तर राज्यों का केंद्र बिंदु बन सकता है झारखंड : मुख्यमंत्री ने कहा : झारखंड प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण है. किसी प्रकार का कोई अभाव नहीं है. सरकार ने पूंजी निवेश को लेकर नीतियां बनायी गयी हैं. इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा : पूर्वोत्तर राज्यों में तेजी से विकास करनेवाले राज्यों में झारखंड का स्थान दूसरा है. देश में इसका स्थाना चौथा है. व्यापारिक दृष्टिकोण से झारखंड पूर्वोत्तर राज्यों का केंद्र बिंदु बन सकता है.
गुमराह युवकों को मुख्यधारा से जोड़ेगें : मुख्यमंत्री ने कहा : सरकार ने 2017 को उग्रवाद मुक्त झारखंड बनाने का लक्ष्य रखा है. इस दिशा में काम किया जा रहा है. सरकार गुमराह युवकों को मुख्यधारा में लाकर रोजगार से जोड़ने का काम करेगी. झारखंड के चार जिलों से 30 हजार लोगों का पलायन होता है. इसे रोकने के लिए सरकार ने बजट में स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में 700 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
शहर को स्वच्छ रखने में नगर निगम का दें साथ : मुख्यमंत्री ने शहर को स्वच्छ रखने में आम जनता से रांची नगर निगम को साथ देने का आग्रह किया है. कहा : शहर हमारा है, इसे हमें ही स्वच्छ बनाना है. जिन जगहों से अतिक्रमण हटाया गया है, वहां पर फिर से अतिक्रमण नहीं हो, इसे लेकर सरकार नगर निगम को पुलिस की सेवाएं प्रदान करायेगी.
हाथी उड़ रहा, मतलब रघुवर उड़ रहा है: मोमेंटम झारखंड के लोगो पर मुख्यमंत्री ने कहा : हाथी यहां का राजकीय पशु है. इसलिए इसे लोगो में शामिल किया गया है. जहां तक इसे उड़ते हुए दिखाने का सवाल है, तो इसे विकास के कंसेप्ट पर तैयार किया गया है. हाथी उड़ रहा है, मतलब रघुवर उड़ रहा है.
आज 150 उद्यमियों को िडनर देंगे सीएम
रांची. मोमेंटम झारखंड को लेकर देश-दुनिया के उद्यमी 15 फरवरी से झारखंड पहुंचने लगेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 15 फरवरी की शाम 150 उद्यमियों को डिनर के लिए आमंत्रित किया है. डिनर का आयोजन होटल रेडिसन ब्लू में किया गया है. पार्टी में शाम 7.30 बजे से गिरिडीह के केडिया बंधुओं का सितार वादन होगा. रात 8.30 बजे से डिनर का आयोजन होगा. डिनर में सिल्वर सर्विस (खाना वेटर परोसेंगे) की व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम रात 10.30 बजे तक चलेगा. मुख्यमंत्री खुद अतिथियों की आवभगत करेंगे.
डिनर में कई उद्यमी होंगे शामिल : प्रमुख रूप से एस्सार ग्रुप के चेयरमैन शशि रूइया, जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिंदल, वेदांता के अनिल अग्रवाल, नारायणा हृदयालय के देवी शेट्टी, कोटक महिंद्रा के उदय कोटक, कोका कोला के वेंकटेशन किनी, सीआइअाइ के चंद्रजीत बनर्जी, नौशाद फोर्ब्स, अपोलो की शोभना कामिनी और अाइटीसी के संजीव पुरी भी शामिल होंगे.
ट्यूनिशिया, जापान, मंगोलिया और चेक के राजदूत भी रहेंगे
डिनर में ट्यूनिशिया के राजदूत नेजामुद्दीन लखल, डिप्टी मिशन हेेड जामेल बाजोदोरिया, जापान के राजदूत केनजी हिरामात्शु व उनकी पत्नी केनजी हिरामात्शु, कौंसुल जेनरल अॉफ फ्रांस डैमेन सईद, मंगोलिया के राजदूत गोंचिंग गनबोल्ड व उनकी पत्नी और चेक रिपब्लिक के राजदूत मिलन होर्वका व स्टेट सेक्रेटरी राबर्ट सुजरमन भी रहेंगे.
डिनर में झारखंडी, भारतीय व वेस्टर्न भी
झारखंडी मेन्यू में प्रमुख रूप से टेकला चटनी, धनिया मिर्च टमाटर चटनी, कुदरम चटनी, आड़ू तियन, कटहल तियन, फुटकल साग, देसी मुर्गा झोल, मुड़वा खस्सी, डुबकी दाल, सोनाचुर पुलाव, धुस्का, छिलका रोटी, मड़वा रोटी, पुवा व गुड़ फेठा होगा. वहीं भारतीय व विदेशी व्यंजन में क्रीम अॉफ ब्रोकली अॉलमंड, लंग-फंग सूप, हवाइन सलाद, ग्रीक होरियातिकी सलाद, चीज सिगार, मेक्सिकन टार्ट, फिश चिली बासिल, अफगानी मुर्ग टिक्का, हैदराबादी पनीर, वेझ झालफ्रेजी, रेड थाई चिकन करी, मटन रोगन जोश, दाल बुखारा, राइस सिलान्त्रो, इंडियन ब्रेड शामिल होगा.
आज जो अतिथि रांची आयेंगे
नाम कंपनी आने का समय
स्टेट गेस्ट
शशि रूइया, प्रशांत रूइया एस्सार ग्रुप 4.00 बजे
अनिल अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल वेदांता ग्रुप 5.25 बजे
चंद्रजीत बनर्जी सीआइआइ 1.30 बजे
केंजी हीरामात्शु व उनकी टीम जापान राजदूत 9.00 बजे
पार्थ सत्पथी संयुक्त सचिव विदेश मंत्रालय 7.40 बजे
दामेन सइद कांसुल जेनरल अॉफ फ्रांस 12.45 बजे
संजीव पुरी आइटीसी 12.45 बजे
गोंचिंग गोलबाल्ड व उनकी पत्नी राजदूत मंगोलिया 2.30 बजे
जयंत सिन्हा केंद्रीय मंत्री 1.10 बजे
राजीव गौबा केंद्रीय सचिव 6.40 बजे
सुदर्शन भगत केंद्रीय मंत्री 6.35 बजे
कजनोरी कोंसाई एमडी मित्शुबिसी 5.25 बजे
आज जो अतिथि रांची…
हरींद्र सिंधु आस्ट्रेलियाइ हाइकमिश्नर 6.30बजे
टेक्मा सोकामाटू जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी 9 बजे
पुनीत डालमिया डालमिया ग्रुप 5.25बजे
अमिताभ वर्मा चेयरमैन इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी 7.40बजे
अन्य अतिथि
जापान डेलीगेशन नौ बजे
चेक रिपब्लिक डेलीगेशन नौ बजे
देश-विदेश के कुल 122 अतिथि हैं जो अलग-अलग टाइम पर आयेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें