Advertisement
गुरु के संदेश से ही आयेगी भावात्मक एकता
पटना सिटी : दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाश पर्व को समर्पित शुकराना समागम पर मंगलवार को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में विशेष दीवान सजा. इससे पहले बीते दो दिनों से चल रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति भोग व अरदास के साथ […]
पटना सिटी : दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाश पर्व को समर्पित शुकराना समागम पर मंगलवार को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में विशेष दीवान सजा. इससे पहले बीते दो दिनों से चल रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति भोग व अरदास के साथ हुई.
इसके बाद सजे विशेष दीवान का संचालन करते हुए खोसा कोटला के ज्ञानी गुरमीत सिंह जी व तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने कहा कि श्री गुरु गोबिंंद सिंह महाराज ने मानस की जात एक ही पहिचानबों का संदेश देकर जात-पांत,ऊंच-नीच, अमीर-गरीब आदि भेदभाव के मिटाने के लिए खालसा पंथ की नींव रखी थी. गुरु जी के जीवन दर्शन से ही समाज में उत्पन्न विभिन्नता समाप्त हो भावात्मक एकता स्थापित हो सकेगी.
विशेष दीवान में बाबा अनमोल सिंह, बीबी जोगिंदर कौर, बाबा इस्सर सिंह, बाबा छोटा सिंह, ज्ञानी नक्षत्र सिंह, ज्ञानी बलजीत सिंह समेत अन्य ने विचार रखे. संत अतर सिंह जी महाराज चीमा साहिब संगरूर से शुकराना समागम लेकर आये मुख्य सेवादार संत जविंदर सिंह ने बताया इस मौके पर पर्यटन विभाग के उप निदेशक आदित्य, प्रबंधक कमेटी के पदधारक, तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह, गुरुवाणी मर्मज्ञ प्रो लाल मोहर उपाध्याय व संजय समेत अन्य को गुरुघर का आशीष सिरोपा देकर आभार जताया.
अकाल एकेडमी चीमा साहिब के बच्चों ने दरबार साहिब में आयोजित शुकराना समागम में बिहार की विरासत पर अपने विचार रखे. मुख्य सेवादार संत जविंदर सिंह व अरवल कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य महेंद्र प्रताप सिंह चंद्रावत ने बताया कि आधुनिक शिक्षा प्रोजेक्ट के तहत यात्रा में आये 150 बच्चों ने बिहार की राजनीति, बिहार के इतिहास, बिहार के संदर्भ में गुरु महाराज के जीवन दर्शन समेत अन्य विषयों को केंद्रित कर विचार रखे.
कार्यक्रम का समापन अरदास, हुकूमनामा व शस्त्र दर्शन से हुआ. आयोजन में सुखमणि साहिब सेवा सोसाइटी संगरुर का जत्था भी शामिल हुआ. बुधवार को बच्चे एकेडमी के बच्चे आर्मी कैंट दानापुर में कीर्तन, चिड़ियाघर भ्रमण व दोपहर को शबद कीर्तन करेंगे, जबकि 16 को धार्मिक भ्रमण पर राजगीर व नालंदा स्थित गुरुद्वारे का भ्रमण करेंगे. साथ ही 17 फरवरी को गांव का भ्रमण करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement