11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस मॉडल से गरीबों का विनाश तय : हेमंत

रांची. प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य में पहले से स्थापित उद्योग आज आइसीयू में हैं. राज्य में लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है़ टाटा पावर का प्लांट नहीं लगा, एस्सार ग्रुप ने अपने प्लांट को बंद कर दिया है़ सरकार ने राज्य के छोटे-बड़े उद्योगों को बचाने के लिए […]

रांची. प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य में पहले से स्थापित उद्योग आज आइसीयू में हैं. राज्य में लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है़ टाटा पावर का प्लांट नहीं लगा, एस्सार ग्रुप ने अपने प्लांट को बंद कर दिया है़ सरकार ने राज्य के छोटे-बड़े उद्योगों को बचाने के लिए कोई उपाय नहीं किये़ सरकार के विकास के वर्तमान मॉडल से गरीबों का विनाश हो रहा है.

झामुमो नेता श्री सोरेन मंगलवार को अपने आवास में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि ग्लोबल समिट में जाने का निमंत्रण मिला है, लेकिन वह कार्यक्रम में नहीं जायेंगे़ राज्य के गरीब, आदिवासी, मूलवासी, दलित और अल्पसंख्यक आतंकित हैं. मुख्यमंत्री शासक के रूप में नहीं, बल्कि पूंजीपतियों के संरक्षक के रूप में काम कर रहे है़ं कार्यक्रम से पहले सरकार ने धारा 144 लगा दी है़.

पुलिस-प्रशासन के माध्यम से लोगों को आतंकित किया जा रहा है़ सरकार ने कहा है कि पूंजीपतियों के लिए वह खुद जमीन अधिग्रहित करेगी़ श्री सोरेन ने कहा कि यह सरकार हाथी उड़ाने का कार्यक्रम कर रही है़ पूंजीपतियों की सुरक्षा में करोड़ों खर्च किये जा रहे हैं, लेकिन राज्य में हत्या, लूटपाट, दुष्कर्म की घटनाएं रोज हो रही हैं. श्री सोरेन ने कहा कि वह विकास के विरोधी नहीं हैं, लेकिन सरकार के तरीके पर एतराज है़.

अब लोगों को शराब पिलायेगी सरकार
श्री सोरेन ने कहा कि सरकार ने खुद शराब बेचने का फैसला किया है़ पदाधिकारियों और थानेदारों को हर गांव में शराब दुकान के लिए जगह खोजने के लिए कहा गया है़ गरीब, आदिवासी-मूलवासी, दलित को शराब मुहैया करायी जायेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शराबबंदी पर बिहार सरकार की तारीफ करते हैं और रघुवर दास की सरकार शराब बेचती है़ यह भाजपा का दोहरा चरित्र दिखाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें