नयी दिल्ली : भ्रष्टाचार के मामले में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के खिलाफ सीबीआई को केस दर्ज करने की अनुमति मिल गयी है. केंद्र सरकार ने आज सीबीआई को राजेंद्र कुमार और अन्य के खिलाफ केस दर्ज करने की मंजूरी दी है.
गौरतलब हो कि पिछले साल सीबीआइ ने करीब दस साल पुराने एक मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार और चार अन्य को गिरफ्तार किया था. सभी पर सरकारी ठेकों में घूस लेने और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं.