फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान 19 फरवरी को है, इसके लिए आज फर्रुखाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि रेडियो पर हमने खूब सुनी मन की बात, लेकिन अभी तक जनता नहीं जान पायी उनके मन की बात. नोटबंदी को लेकर भी अखिलेश ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इसके कारण कई लोगों की जान चली गयी. इससे आम लोगों को बहुत परेशानी हुई.
Advertisement
पहले चरण के मतदान के बाद भाजपा वालों का ब्लड प्रेशर बढ़ गया है : अखिलेश यादव
फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान 19 फरवरी को है, इसके लिए आज फर्रुखाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि रेडियो पर हमने खूब सुनी मन की बात, लेकिन अभी तक जनता नहीं जान […]
उन्होंने कहा कि हम कहते हैं सुनाते रहिए मन की बात, लेकिन काम की बात करेंगे? अगर आपने कोई काम किया हो तो बतायें. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद ही भाजपा वालों का ब्लड प्रेशर बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि हम प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले चले हैं. 24 घंटे में से 18 घंटे बिजली मिल रही हैं. जो लोग एक्सप्रेस वे पर चल रहे हैं वे सपा के साथ होंगे.
अखिलेश ने बसपा पर भी जोरदार हमला बोला और कहा कि मेरी बुआ से सावधान रहना. पत्थर वाली सरकार से बच कर रहना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि हमने महिलाओं को उनका हक देने की पहल की है. हम यह चाहते हैं कि आधी आबादी को उनका हक मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement