नयी दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने अपनी सेडान ए4 का डीजल संस्करण आज पेश किया. दिल्ली शोरुम में इसकी कीमत 40.2 लाख रुपये रखी गई है. ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा कि ए4 30 टीएफएसआई (पेट्रोल) के प्रति ग्राहकों के बेहतर रुझान को देखते हुए कंपनी ने ए4 का डीजल संस्करण पेश किया है. कंपनी इस समय भारत में अनेक माडल बेच रही है जिनमें सेडान ए3, ए4, आडी ए6, ए8 व अनेक एसयूवी शामिल हैं
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.