भागलपुर : स्वर्णकार काली पूजा समिति की ओर से सोमवार को मुंदीचक स्थित काली मंदिर परिसर में शिव परिवार, बजरंगवली एवं संतोषी माता की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर समारोह का शुभारंभ हुआ, जो 15 फरवरी तक चलेगा. 15 फरवरी को कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसमें स्वर्णकार महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल होंगे. पहले दिन आचार्य शिवनंदन झा, नागेंद्र झा, नित्यानंद झा, इंदु झा, शुक्ल जी एवं पंडित पवन झा ने विधि-विधान से पूजन कराया. पूजन में प्रधान यजमान समिति के अध्यक्ष विजय कुमार साह पप्पू अपनी धर्मपत्नी के साथ बैठे थे. पहले दिन देवी-देवताओं की प्रतिमा का जलाधिवास एवं अन्नाधिवास कराया गया.
इसके बाद श्रद्धालुओं ने भजन गाये और आरती की. सचिव पंकज पोद्दार ने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण कराया. आयोजन में उपसचिव त्रिपुरारी कुमार, उपाध्यक्ष सुशील साह, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार, मेढ़पति मनेाज कुमार, गोविंद प्रसाद साह, राजेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद साह आमोद कुमार, सच्चिदानंद प्रसाद, दीपक, छोटू आदि उपस्थित थे.