11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भेलवाघाटी थाना घेरा, किया पथराव

देवरी (गिरीडीह)/चकाई/चंद्रमंडीह(जमुई) : भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के रमनीटांड़ में मुखिया पुत्र सुभाष बर्णवाल व कारीपहरी गांव के श्यामसुंदर पंडित की गोली मार कर हत्या करने के विरोध में सोमवार की सुबह भेलवाघाटी पंचायत के ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर जम कर हंगामा किया. बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित झारखंड के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के […]

देवरी (गिरीडीह)/चकाई/चंद्रमंडीह(जमुई) : भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के रमनीटांड़ में मुखिया पुत्र सुभाष बर्णवाल व कारीपहरी गांव के श्यामसुंदर पंडित की गोली मार कर हत्या करने के विरोध में सोमवार की सुबह भेलवाघाटी पंचायत के ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर जम कर हंगामा किया.
बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित झारखंड के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के रमनीटांड़ गांव में रविवार की देर रात दर्जनों की संख्या में आये नक्सलियों ने भेलवाघाटी पंचायत के मुखिया प्रभावती देवी के घर ताबड़-तोड़ गोलीबारी की. इस घटना में मुखिया के तीस वर्षीय पुत्र सुभाष वर्णवाल तथा पैंतीस वर्षीय शिक्षक बोंगी निवासी श्याम सुंदर पंडित की मौके पर ही मौत हो गयी़ बेटे को बचाने आये मुखिया पति गौरीशंकर वर्णवाल एवं उसके छोटे पुत्र रंजीत वर्णवाल भी गंभीर रूप से घायल हो गये.
हत्या के बाद दोनों मृतकों के शव को घटनास्थल से लाकर भेलवाघाटी थाने में रखा गया था. इस बीच शव को देखने के लिये अहले सुबह पांच बजे से ही ग्रामीणों का जमावड़ा थाने के सामने लगने लगा. लोग शव देखने को व्याकुल थे, लेकिन लोगों को थाने के अंदर प्रवेश से रोका गया. इस बात से नाराज होकर ग्रामीणों ने सुबह छह बजे थाने का घेराव कर दिया.
घेराव के दौरान पुलिस के जवान जब सख्त हो गये तो ग्रामीण भी आक्रोशित हो उठे. एक जवान के बल प्रयोग करने से नाराज लोगों ने थाने पर पथराव कर दिया. दो-तीन मिनट तक चले इस पथराव में देवरी थाना में पदस्थापित जिला पुलिस बल के जवान राजेंद्र कुमार को चोट लगी. बाद में एसडीपीओ अनिल शंकर ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाया और मृतक सुभाष वर्णवाल व श्यामसुंदर पंडित का शव देखने की इजाजत दी. इसके बाद सुबह आठ बजे थाने का घेराव खत्म हुआ और ग्रामीणों को कतार में लगाकर शव देखने दिया गया. शव देखने के दौरान कई ग्रामीण रो पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें