17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बनाये गये 22 केंद्र

इंटरमीडिएट. तैयारी पूरी, आज से दो पालियों में ली जायेगी परीक्षा इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले के 24 हजार 382 परीक्षार्थी भाग लेंगे. किसी तरह की गड़बड़ी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जमुई : जिले के 22 परीक्षा केन्द्रों पर मंगलवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पाली में लिया जायेगा . डीइओ सुरेंद्र कुमार सिन्हा […]

इंटरमीडिएट. तैयारी पूरी, आज से दो पालियों में ली जायेगी परीक्षा

इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले के 24 हजार 382 परीक्षार्थी भाग लेंगे. किसी तरह की गड़बड़ी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
जमुई : जिले के 22 परीक्षा केन्द्रों पर मंगलवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पाली में लिया जायेगा . डीइओ सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए कुल 54 सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.छोटे केंद्र पर दो और बड़े केंद्र पर 3 कैमरा की व्यवस्था की गयी है.
साथ ही सभी परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी कराया जायेगा.उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा में एक एक वीक्षक और पर्याप्त मात्रा में पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति भी किया गया है.अगर किसी भी वीक्षक द्वारा परींक्षा के दौरान विभागीय निर्देश का अनुपालन नहीं करने की शिकायत मिलती है तो उनपर प्राथमिकी भी दर्ज कराया जायेगा.इसके अलावा परीक्षार्थी व परीक्षक का अलग अलग जांच किया जायेगा.इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर परीक्षा कक्ष के भीतर किसी भी व्यक्ति का अनावश्यक प्रवेश,इलेक्ट्रोनिक सामान ले जाना,परीक्षा में व्यवधान डालना या सहयोग करने की सख्त मनाही है
.जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इंटर की परीक्षा 14 फरवरी से 25 फरवरी तक दो पाली में लिया जायेगा. प्रथम पाली सुबह 9:45 से दोपहर 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक लिया जायेगा.उन्होंने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई किया जायेगा.
गिद्धौर प्रतिनिधि के अनुसार गिद्धौर में 14 फरवरी से आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर प्रखंड के प्लस टू महाराजा चन्द्रचूड़ विद्या मंदिर गिद्धौर एवं प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर में परीक्षा की विधि व्यवस्था को लेकर केंद्राधीक्षक द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.उक्त परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिये सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं, ताकि परीक्षा को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके.
प्लस टू महाराजा चन्द्र चूड़ विद्या मंदिर गिद्धौर में आयोजित होने वाले इंटरमीडिएट परीक्षा में चार विद्यालयों प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार,प्लस टू टी.डी.उच्च विद्यालय बीचकोड़वा, प्लस टू धोबी सिंह उच्च विद्यालय सहोदरा, धधौर एवं प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय झाझा के कुल 1122 छात्र छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होगें. इधर उक्त केंद्र पर केंद्राधीक्षक के तौर प्रधानाध्यापक मोहम्मद मंजूर आलम, उप केंद्राधीक्षक बिनोद कुमार एवं 28 वीक्षक परीक्षा नियंत्रण का कार्य करेगें.
वहीं प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर में पांच विद्यालयों के प्लस टू उच्च विद्यालय आढ़ा प्लस टू उच्च विद्यालय अड़सार,प्लस टू उच्च विद्यालय सतायन,प्लस टू उच्च विद्यालय चुंआ, प्लस टू कुमार हरिशंकर विजय उच्च विद्यालय केशोपुर के कुल 1268 छात्र छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होगें.इधर उक्त परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक के रूप में प्रधानाध्यापक ध्रुव कुमार पाण्डेय,उप केंद्राधीक्षक के रूप में आस्तिक कुमार पाण्डेय एवं 39 वीक्षक परीक्षा में हर कड़ी की निगरानी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें